Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राफेल के कारण पाकिस्तान-चीन पर हम भारी : वायु सेना

वायु सेना अध्यक्ष का पदभार संभालने के साथ ही एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को पाकिस्तान और चीन को सख्त लहजे में चेतावनी दे डाली । भदौरिया ने दो टूक कहा कि राफेल विमान के कारण भारत चीन और पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा । इतना ही नहीं, बालाकोट की तरह स्ट्राइक के लिए वायुसेना की तैयारी पर वायु सेना प्रमुख ने साफ कहा कि हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं । सोमवार को भदौरिया ने वायु सेना अध्यक्ष का पदभार संभाला । इसके बाद पाकिस्तान में बालाकोट की तरह एयर स्ट्राइक से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, हम तब भी तैयार थे । हम आगे भी तैयार हैं । हम किसी भी चुनौती और खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं । बालाकोट के आतंकी शिविरों को फिर से सक्रिय करने की पाकिस्तान की रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, हम रिपोटोर्ं से अवगत हैं और जब भी जरूरत पड़ेगी, हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे । पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत पर परमाणु हमले की चेतावनी से जुड़े सवाल पर एयर चीफ मार्शल ने कहा, यह परमाणु पहलुओं के बारे में उनकी समझ है । हमारी अपनी समझ है, अपना विश्लेषण है । हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे । राफेल पर पूछे गए सवाल के जवाब में वायु सेना प्रमुख ने कहा, राफेल एक बहुत ही सक्षम विमान है । हमारी परिचालन क्षमता में गेम चेंजर होगा । यह भारत को पाक , चीन से बढ़त दिलाएगा ।

Related posts

અય્યરના આવાસ પર થયેલી બેઠકથી કોંગી પરેશાન

aapnugujarat

૧૫ દિવસથી કેન્દ્ર સરકાર મૌન, કંઈક મોટું થશે ચોક્કસ : રાકેશ ટિકૈત

editor

બેલેટ પેપરથી ચુંટણી કરાવવા ચુંટણીપંચનો ઇન્કાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1