Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

आईएनएक्स मीडिया केस में पी.चिदंबरम को झटका

आईएनएक्स मीडिया केस में जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को दिल्ली हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है । सोमवार को हाई कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री की जमानत की अर्जी खारिज कर दी । सीबीआई ने चिदंबरम को जमानत देने का विरोध किया था । हाई कोर्ट ने कहा कि इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं । आपको बता दें कि चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं और अब बेल की अर्जी खारिज होने के बाद उन्हें जेल में ही रहना होगा । गौरतलब है कि चिदंबरम को सीबीआई ने २१ अगस्त को गिरफ्तार किया था । सीबीआई और ईडी ने आईएनएक्स मीडिया की प्रमोटर इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी के बयानों के आधार पर चिदंबरम पर शिकंजा कसा । जांच अभी जारी है और मामले में कई गड़बड़ियां पाई गई हैं । आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया ग्रुप को २००७ में ३०५ करोड़ रुपये का विदेशी धन हासिल करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी में अनियमितता बरती गई । उस दौरान पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे । सीबीआई ने पिछले शुक्रवार को जमानत की अर्जी का यह कहते हुए विरोध किया था कि चिदंबरम देश छोड़कर भाग सकते हैं । तर्क दिया गया था कि दिग्गज कांग्रेसी नेता हमेशा के लिए किसी दूसरे देश में रह सकते हैं और ऐसे में केस की सुनवाई पूरी होने तक उन्हें जमानत पर रिहा नहीं किया जाना चाहिए । चिदंबरम ने इस पर तंज कसा था । चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने ट्‌वीट किया था, कुछ लोगों के मुताबिक, मेरे गोल्डन रंग के पंख आएंगे और फिर मैं उड़कर चांद पर चला जाउंगा । मेरी वहां पर सेफ लैंडिंग भी होगी । मैं यह जानकर रोमांचित हो गया हूं ।

Related posts

सार्वजनिक स्थानों एवम् सड़कों पर अनिश्चितकाल के लिए कब्ज़ा नही किया जा सकता : SC

editor

રામ જન્મભૂમિ પર વહેલી તકે મંદિર નિર્માણ જરૂરી : સંઘ

aapnugujarat

निर्भया के दोषी विनय शर्मा ने सुप्रीम में दायर की क्यूरेटिव पिटीशन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1