Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दिल्ली में चीनियों को अब नहीं मिलेगा होटल और गेस्ट हाऊस!

दिल्ली। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चीनी सामान बहिष्कार के आह्वान पर दिल्ली के बजट होटलों के संगठन दिल्ली होटल एंड गेस्ट हाउस ओनर्स एसोसिएशन (धुर्वा) ने भी बड़ा फैसला किया है। राजधानी में 3000 से ज्यादा बजट होटल और गेस्ट हाउस हैं।

एसोसिएशन के महामंत्री  ने कहा है कि चीन ने भारत के साथ जिस तरह से धोखा किया है उससे राज्य के होटल कारोबारियों में गुस्सा है। एसोसिएशन ने घोषणा की है कि दिल्ली के होटल और गेस्ट हाउस में अब से किसी भी चीनी नागरिक को ठहराया नहीं जाएगा। लद्दाख में चीनी सेना के साथ संघर्ष में 20 भारतीय जवानों की शहादत का गुस्सा देश में चरम पर है।

आम जनता से लेकर कारोबारी तक चीनी सामान के बहिष्कार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में अब दिल्ली के होटल और गेस्ट हाउस में चीनी नागरिकों को नहीं ठहरने देने का फैसला किया गया है।

Related posts

દેશમાં સમાન નાગરિક સંહિતાની જરૂરીયાત : દિલ્હી હાઇકોર્ટ

editor

महासेतु से पूर्वोत्तर में आएगी नई अर्थक्रांतिः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

aapnugujarat

ભાજપના અંતની શરૂઆત થઇ : મમતા બેનર્જી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1