Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में बृहस्पतिवार की सुबह एक बार फिर से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान भारतीय सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को उत्तर कश्मीर में सोपोर के हार्दशिव इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि खोज अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। बता दें कि कल यानि बुधवार को सुरक्षाबलों ने पोटका मुक्कम और चन्नपोरा अथोरा में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के मददगारों की पहचान इरफान अहमद खान पुत्र गुलाम मोहम्मद खान, इरफान अहमद मीर पुत्र मोहम्मद मकबूल मीर,केसर रहमान खान पुत्र रहमान खान और सुहैल अहमद गनई पुत्र गुलाम मोहम्मद गनई के रूप में हुई है।

Related posts

BJP will “struggle to cross double digits”, promise to quit this “space” if BJP did better than prediction : Prashant Kishor

editor

ભ્રષ્ટાચાર સૂચકાંકમાં ભારત ૮૧માં સ્થાન પર

aapnugujarat

ઓક્સિજનની તંગી દૂર કરવા વાયુ સેનાની મદદ લેવાની તૈયારી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1