Aapnu Gujarat
મનોરંજન

रिया की गिरफ्तारी पर बोले बिहार डीजीपी – बहुत कुछ बातें सामने आएंगी

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में मुख्‍य आरोपी रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने रिया को 8 (C), 27 (A), 29, 20 (B) और 28 धाराओं के तहत अरेस्‍ट किया है। अब बुधवार को उनकी कोर्ट में पेशी होगी। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि रिया की गिरफ्तारी ड्रग्‍स मामले में हुई है, न कि सुशांत की मौत के मामले में एनसीबी सुशांत केस से जुड़े ड्रग ऐंगल की जांच कर रही है। इस पर बिहार के डीजीपी गप्तेश्वर पांडेय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि आगे देखते रहिये कुछ और अहम बातें सामने आएंगी। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से खुश या नाखुश होने का मेरा कोई व्यक्तिगत कारण नहीं है। मैं बस ये चाहता हूं कि सच सामने आए। सुशांत की मौत का जो रहस्य है उसके ऊपर से पर्दा उठना चाहिए। ये चीजें उसमें पहला कदम है। उन्होंने कहा कि एनसीबी को सबूत मिला उन्होंने कारवाई की। लोग धैर्य रखें समय आएगा तब बहुत कुछ बातें सामने आएंगी। दुनिया देख रही है, पूरा देश देख रहा है, जो भी लोग इसमें होंगे उनके खिलाफ कारवाई होगी। वहीं, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री महेश्वर हज़ारी ने रिया चक्रवर्ती के गिरफ़्तारी पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए एक बार फिर से रिया को विष कन्या के साथ-साथ सुपारी किलर कह डाला। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत जल्द ये तस्वीर साफ़ हो जाएगी कि कैसे रिया को बचाने की कोशिश कुछ बड़े लोग कर रहे थे। साथ ही ये भी आरोप लगाया की बौलीवुड का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से भी है जिसकी सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी।

Related posts

અનન્યા સાથે કાર્તિક આર્યન ફરી નજરે પડ્યો

aapnugujarat

પ્રિયા પ્રકાશ એક ઇન્સ્ટાગ્રામ પોસ્ટ માટે ૮ લાખ રૂપિયા ચાર્જ લે છે

aapnugujarat

પાયલ રોહતગી ફરી વિવાદમાં આવી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1