Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मंदसौर के बाद अब विदेश  की सैर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर विदेश दौरे पर होंगे । इस बार वह छुट्टियां मनाने अपनी नानी के घर जा रहे हैं । राहुल ने खुद इसकी जानकारी मंगलवार को टि्‌वटर पर दी । राहुल ने लिखा कि अपनी नानी और अन्य परिवार के लोगों से मिलने के लिए कुछ दिनों के लिए यात्रा पर रहूंगा । उनके साथ कुछ वक्त बिताउंगा । राहुल हाल ही में काफी एक्टिव नजर आए थे । मध्यप्रदेश के मंदसौर में हुई हिंसा के बाद वह पीड़ितों से मिलने के लिए निकले थे । लेकिन रास्ते में उन्हें हिरासत में ले लिया गया था । इससे पहले वह यूपी के सहारनपुर में हुई हिंसा के बाद भी पीडितो से मिलने के लिए गए थे । राहुल ऐसे वक्त में छुट्टियो पर जा रहे हैं, जब राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं । बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी नया साल मनाने के लिए विदेश गए थे । कांग्रेस उपाध्यक्ष पहले भी विदेश जाते रहे हैं । हालांकि इस मुद्दे पर विरोधी उनके खिलाफ हमलावर होते रहे हैं । भाजपा उन्हें पार्ट टाइम राजनीतिज्ञ करार देती रही हैं । उसका आरोप हैं कि राहुल गांधी अहम मौकों पर पार्टी का साथ छोड़कर छुट्टियां मनाने निकल जाते हैं । वहीं पार्टी के भीतर भी नाराजगी की खबरें आती रही हैं । राहुल पर कैजुअल रवैया अपनाने का आरोप लगता रहा हैं । २०१५ में भी राहुल  गांधी अचानक लंबी छुट्टियों पर चले गए थे । जिसे लेकर तमाम अटकलें लगी थीं।

Related posts

એપ્રિલમાં કોરોનાની બીજી લહેર દેશમાં હાહાકાર મચાવશે

editor

ઓગસ્ટા વેસ્ટલેન્ડ : મિશેલે કોંગી નેતાનું નામ લીધું

aapnugujarat

देश में ४.५ करोड़ आवास में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1