Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

रोहिंग्या शरणार्थियों का पाक आतंकियों से संपर्क : सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र का हलफनामा

रोहिंग्या मुस्लिमों को वापस म्यांमार भेजने की योजना पर केन्द्र सरकार ने १६ पन्नों का हलफनामा दायर किया हैं । इस हलफनामे में केन्द्र ने कहा कि कुछ रोहिग्या शरणार्थियों के पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से संपर्क का पचा चला हैं । ऐसे में ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से खतरा साबित हो सकते हैं । केन्द्र ने अपने हलफनामे में साथ ही कहा कि जम्मू दिल्ली, हैदराबाद और मेवात में सक्रिय रोहिग्या शरणार्थियों के आतंकी कनेक्शन होने की भी खुफिया सूचना मिली हैं । वहीं कुछ रोहिंग्या हुंडी और हवाला के जरिये पैसों की३ हेरफेर सहित विभिन्न अवैध व भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए । सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र ने कहा कि कई रोहिंग्या मानव तस्करी में भी शामिल पाए गए । सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र ने कहा कि कई रोहिंग्या मानव तस्करी में भी शामिल पाए गए । वे बिना किसी दस्तावेज के एजेंटों की मदद से म्यामांर सीमा पार कर भारत आ गए और फिर यहां पैन कार्ड और वोटर आईडी जैसे भारतीय पहचान पत्र बनवाकर यहां अवैध तरीके से रह रहे हैं । केन्द्र ने साफ किया कि इन अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों को देश के नागरिकों जैसे अधिकार नहीं दिए जा सकते । रोहिंग्या समुदाय के खिलाफ म्यांमार में शुरु हुई शैन्य कार्रवाई की वजह से सैकड़ो-हजारों महिलाओं, बच्चो और पुरुषों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा हैं । ऐसे में केन्द्र ने एक आशंका यह भी जताई कि ये रोहिग्या देश में रहने वालेे बौद्ध नागरिकों के खिलाफ हिंसक कदम उठा सकते हैं । केन्द्र ने यह भी चिंता जताई कि अवैध शरणार्थियों की वजह से कुछ जगहों पर आबादी का अनुपात गड़बड़ हो सकता हैं । ऐसे में वे रोहिंग्या शरणार्थी जिनके पास संयुक्त राष्ट्र के दस्तावेज नहीं है, उन्हें भारत से जाना ही होगा ।

Related posts

જમ્મુ કાશ્મીર : કટ્ટરપંથીઓ સામે વ્યાપક દરોડા

aapnugujarat

જાન આવવાના થોડા કલાકો પહેલા જ દુલ્હનનું મોત

aapnugujarat

ત્રિપલ તલાક અંગે બિલને લઇને રાજ્યસભામાં જોરદાર હોબાળો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1