आंदोलनरत किसानो से मिलने निकले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंदसौर में प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया गया । इस दौरान उनके साथ मौजुद उनके समर्थको ने जमकर नारेबाजी की । जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को समझाने पर भी वह नही माने तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया । बता दें कि इससे पहले मंगलवार सुबह ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी मंदसौर जाने से पहले हिरासत में लिया गया था । वही बुधवार को राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मंदसौर जाकर किसानो से मिलने वाले है । किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी पर हमले का कोई मौका नहीं छोडना चाहती । इसी के मद्देनजर पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंदसौर जाकर मृतक किसानों के परिवार से मिलने का फैसला लिया था । इस दौरान मंदसौर जाने से पहले ही सिंधिया को रोक लिया गया । कांग्रेस नेता ने पत्रकारो से कहा, धारा १४४ लगी है तो मैने पुलिस से कहा कि मैं अकेले जाउंगा, कौन रोक सकता है अगर इसान अकेले जाना चाहता है । इससे पहले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी मंगलवार को मंदसौर जाने के लिए निकले । हालांकि, उन्हें नीमच में ही पुलिस हिरासत में ले लिया गया । पटेल सोमवार को गुजरात से सडक के रास्ते उदयपुर पहुंचे थे । वह यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे । यहां उन्होंने कहा था कि गुजरात और राजस्थान के पाटीदार समुदाय के लोग मध्य प्रदेश के किसानो के साथ है । हालांकि, पटेल को मंदसौर पहुंचने से पहले ही रोके जाने का अंदाजा पहले से था । मंदसौर जाने को लेकर पत्रकारो के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, मैं अपना काम करुंगा और पुलिस और प्रशासन अपना काम करेंगे । वही हिंसक प्रदर्शनो के दौरान पांच किसानो की मौत के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जाने का फैसला किया है । वह बुधवार को इसाके का दौरा करेंगे । वहां यहां मृत किसानो के परिवार से मुलाकात करेंगे और ताजा हालात की समीक्षा करेंगे ।