Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अयोध्या मामले में SC में नहीं जीते तो सुन्नी वक्फ बोर्ड को मुआवजा दे दिया जाएगा : स्वामी

अखिल भारतीय संत समिति की बैठक में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राम जन्मभूमि मामले में अगर सुप्रीम कोर्ट में नहीं जीते तो सुन्नी वक्फ बोर्ड को मुआवजा दे दिया जाएगा और मुआवजे की राशि क्या होगी यह सरकार तय करेगी। उनको उम्‍मीद है कि फैसला रामलला के पक्ष में ही आएगा। राम मंदिर निर्माण को लेकर अखिल भारतीय संत समिति की एनडीएमसी बिल्डिंग के कन्वेंशन सेंटर हॉल में एक अहम बैठक हुई जहां पर संत महंत फूलडोल बिहारी दास, हठ योगी, बलराम दास, परमानन्द, महंत ज्ञानेंद्र जी, रामविलास वेदांती स्वामी, स्वामी जितेंद्रनन्द, राधे निर्मोही, रामकृष्ण, अखिल भारतीय संत समिति यूपी के अध्यक्ष महंत गौरी शंकर, स्वामी सवारियां के साथ वीएचपी नेता चम्पत राय, बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी भी मौजूद रहे।
इस बैठक में हो रही चर्चा में राम मंदिर निर्माण पर फोकस किया गया और सभी ने अपनी अपनी राय रखी, लेकिन राम जन्मभूमि के साथ-साथ, केरल के सबरीमाला मंदिर का मुद्दा राम सेतु रक्षा हेतु केंद्र सरकार के प्रयास, मठ और मंदिर की व्यवस्था में सरकार के हस्तक्षेप, धर्मार्थ का कार्य, धर्मांतरण को रोकने के लिए सशक्त, कानून 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर में तोड़े गए 435 मंदिरों का पुनर्निर्माण, अल्पसंख्यकों की परिभाषा तय करना, गंगा नदी संरक्षण जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। संत समाज मोदी सरकार से इस समय बहुत ही खुश है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का समाप्त होना और सुप्रीम कोर्ट में रामजन्म भूमि को लेकर डे टू डे सुनवाई होना इसका अहम कारण है। सच कहा जाए तो संत समाज इसे अपनी जीत मान रहा है।
बहरहाल, संत समाज की बैठक को न्याय विमर्श का नाम दिया गया है, जिसमें बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी मौजूद रहे और उन्‍होंने कहा कि विवादित जमीन पर सरकार का अधिकार है और सरकार जब चाहे राष्ट्र हित में जमीन को लेकर राम मंदिर निर्माण प्रारंभ करा सकती है। सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है तो चलने दीजिए जो जीतेगा उसे मुआवजा दिया जाएगा, अगर सुन्नी वक्फ बोर्ड जीतेगा तो उसे मुवाजा दे देगे। हालांकि जीतेंगे हम ही लोग, लेकिन यह एक बड़ा विकल्प है, सिया लोग हम लोगों के साथ है। स्वामी जितेंद्रनन्द ने कहा कि हमें देश के संविधान पर पूरा भरोसा है। सुप्रीम कोर्ट का जो कदम है वह सही है। कोर्ट सही दिशा में काम कर रहा है और हमें पूरा भरोसा है कि राम मंदिर बनेगा।

Related posts

મહિલા ભ્રૂણ લઈને પોલીસ સ્ટેશન પહોંચી

aapnugujarat

મુંબઈ લોકલ ટ્રેનના છ કોચ ખડી પડ્યા : પાંચ મુસાફરો ઈજાગ્રસ્ત

aapnugujarat

चांद की सतह पर लैंडर विक्रम के लोकेशन की जानकारी मिली : सिवन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1