Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

जेट एयरवेज की बढ़ी मुश्किलें, खरीददारी के लिए 3 कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

जेट एयरवेज के ऋणदाताओं को एयरलाइन की हिस्सेदारी की बिक्री के लिए केवल तीन कंपनियों की ओर से अभिरुचि पत्र (लेटर ऑफ इंटरेस्ट) मिला है। एयरलाइन के इक्विटी साझीदार एतिहाद एयरवेज ने बोली जमा करने की आखिरी तारीख को भी बोली पेश नहीं की। जेट एयरवेज में एतिहाद एयरवेज की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है।
सूत्रों ने बताया कि बैंकों को तीन कंपनियों की ओर से अभिरुचि मिली है। इनमें से दो वित्तीय कंपनियां हैं जबकि एक वैश्विक विमानन कंपनी है। बैंक से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘तीन बोली मिली हैं लेकिन एतिहाद एयरवेज ने इस बार बोली नहीं लगाई है।’ उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शुरुआत में रुचि दिखाने वाली हिन्दुजा समूह ने भी बोली नहीं जमा कराई है।
समाधान पेशेवर आशीष छावछारिया इन तीनों अभिरुचि पत्रों की समीक्षा करेंगे। पिछले महीने छावछारिया ने एयरलाइन में हिस्सेदारी की बिक्री के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित किए थे। नकदी संकट के कारण जेट एयरवेज की सेवाएं अप्रैल के मध्य से निलंबित हैं।

Related posts

એક્ઝિટ પોલ અને ચૂંટણી રિઝલ્ટ બજારની દિશા નક્કી કરે તેવી વકી

aapnugujarat

PNB Fraud case : Nirav custody extended until September 19

aapnugujarat

તમિલનાડુમાં ફોક્સકોને iPhoneનું ઉત્પાદન શરૂ કરી દીધું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1