Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पांचोट तालाब में कार पलटी, 3 शिक्षकों की मौत

गुजरात में बीते कुछ दिनों से लगातार आग की घटनाए सामने आ रही है।अभी कल की ही बात है गोधरा में केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी। जिसके बाद फायर सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। लेकिन अब गुजरात में सड़क दुर्घटना की वजह से रोड सेफ्टी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मेहसाणा जिला के पांचोट तालाब में एक कार पलट गई। इस हादसे में तीन शिक्षकों की मौत हो गई।
मेहसाणा के तीन शिक्षक हमेशा की तरह अपनी गाड़ी लेकर नौकरी पर जाने के लिए निकले थे। इसी बीच सुबह-सुबह चाणस्मा रोड पर पांचोट के पास सड़क पर अचानक एक कुत्ता गया। इस दौरान चालक ने स्टीयरिंग से काबू खो दिया और पास के तालाब में कार पलट गई। इस हादस में कार में सवाल एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानिक लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

મહેસાણાના સીએનઆઈ ચર્ચમાં પ્રાર્થના સભા યોજાઈ

editor

૭૫ મા સ્વાતંત્ર્ય પર્વની આન, બાન, શાન સાથે ઉજવણી

editor

અમદાવાદ-બરોડા એક્સપ્રેસ વે ઉપર ગમખ્વાર અકસ્માતમાં ચારના મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1