Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज: पीएम केयर्स फंड को लेकर पूछे 10 सवाल

कांग्रेस ने एक बार फिर पीएम केयर्स फंड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई सवाल दाग दिए हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी से भारतीय दूतावास के जरिए आए डोनेशन की रसीदों को लेकर भी सवाल किया। सुरजेवाला ने अपने ट्विटर हैंडल से सवालों की सूची साझा की है।
रणदीप सुरजेवाला ने इसे विदेशी दान का पेचीदा मामला बताया और प्रधानमंत्री मोदी से ट्विटर पर कुछ सवाल किए। सुरजेवाला ने कहा, चीन, पाकिस्तान और कतर से पीएम केयर्स फंड में विदेशी दान आया है और मैं इस सिलसिले पर प्रधानमंत्री मोदी से कुछ सवाल करता हूं। रणदीप सुरजेवाला ने कुल दस सवाल प्रधानमंत्री मोदी के सामने पेश किए हैं।
1) भारतीय दूतावासों ने पीएम केयर्स फंड के लिए प्रचार और दान क्यों लिया?
2) प्रतिबंधित चीनी एप्स पर फंड का विज्ञापन क्यों किया गया?
3) पाकिस्तान से कितना पैसा आया और किसने दिया?
4) कतर से किन दो कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड में दान दिया है और कितने करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं?
5) 27 देशों से कितने हजार करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में आए?
6) क्या दान करने और फिर से अपनी फैक्ट्री शुरू करने के बीच NISSEI ASB के साथ कोई संबंध था?
7) 27 भारतीय दूतावासों ने सार्वजनिक मंच की जगह क्लोज्ड चैनल के जरिए इसका प्रचार क्यों किया, जबकि आरटीआई के तहत सार्वजनिक प्राधिकरण नहीं है?
8) सरकार की ओर से फंड को FCRA की समीक्षा से बाहर क्यों रखा गया है?
9) पीएम केयर्स फंड सार्वजनिक प्राधिकरण क्यों नहीं है?
10) फंड को कैग और भारत सरकार द्वारा क्यों ऑडिट नहीं किया जा सकता और क्यों ना विदेशी दान पर रिपोर्ट को सार्वजनिक किया?

Related posts

ઉત્તરપ્રદેશની કાળજુ કંપાવનારી ઘટના : પતિ કાળો હોવાથી પત્નીએ જીવતો સળગાવી દીધો

aapnugujarat

वीरभद्र सिंह की तबियत बिगड़ी, आईजीएमसी में भर्ती

aapnugujarat

સ્વદેશી નેવિગેશન સેટેલાઇટ IRNSS-1I સફળરીતે લોન્ચ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1