Aapnu Gujarat
મનોરંજન

कंगना की याचिका पर बॉम्‍बे हाइकोर्ट में होगी सुनवाई

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट और उनकी छोटी बहन रंगोली चंदेल द़वारा दायर की गई याचिका पर आज (मंगलवार) बॉम्‍बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने अपने खिलाफ लगे राजद्रोह के आरोपों को लेकर बांबे हाईकोर्ट में अपील की है। अपनी इस अपील में दोनों ने मुंबई पुलिस की ओर से दायर एफआइआर को रद करने की मांग की है। मुंबई पुलिस ने इस एफआइआर में अभिनेत्री कंगना रनौट पर सोशल मीडिया के माध्‍यम से नफरत और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का आरोप लगाया है, इसे लेकर बांद्रा की अदालत ने पुलिस को कंगना के खिलाफ जांच का आदेश दिया था।
दोनों बहनों के वकील रिजवान सिद्दीकी के अनुसार कंगना और रंगोली ने अपने खिलाफ दायर एफआइआर को खारिज करने के लिए बांबे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस याचिका में उस समन को भी खारिज करने की अपील की गई है जिसमें कंगना और रंगोली को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था। कंगना और रंगोली के खिलाफ मुंबई पुलिस ने आइपीसी की धारा 153-ए (धार्मिक आधार पर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाना), 295-ए (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 124-ए (राजद्रोह) और 34 (साझा इरादा) के तहत एफआइआर दर्ज की है। विगत 17 अक्टूबर को मजिस्ट्रेट जयदेव घुले ने दोनों बहनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने और मामले की जांच का आदेश दिया था। बता दें कि बीते 9 सितंबर को बीएमसी द़वारा कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस में की गई तोड़-फोड़ को लेकर 27 नवंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट अपना निर्णय सुनाएगा। बीएमसी के अनुसार कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण किया गया था।

Related posts

सनी देओल के बेटे करण दिखाएंगे सिनेमाई पर्दे पर दम

aapnugujarat

રામગોપાલ વર્માની ફિલ્મ ગોડ, સેક્સ એન્ડ ટ્રૂથનું ટ્રેલર રિલીઝ

aapnugujarat

બોલિવૂડમાં સગાવાદ છે : આલિયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1