Aapnu Gujarat
મનોરંજન

सनी देओल के बेटे करण दिखाएंगे सिनेमाई पर्दे पर दम

बॉलिवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल को लेकर लंबे वक्त से चली आ रही तरह तरह की अटकलों पर विराम लग या है । जी हां, करण अब जल्द ही सिनेमाई पर्दे पर दम दिखाते हुए दिखेंगे । करण पल पल दिल के पास मूवी से इन्डस्ट्री में कमद रख रहे हैं । इस मुवी की शूटिंग शुरु हो चुकी है । सनी देओल ने खुद ही अपने बेटे को इन्डस्ट्री में लॉन्च किया है और वह इस मूवी के डायरेक्शन का प्रभार भी संभाल रहे है । इस फिल्म की शूटिंग मनाली में होगी और सनी इसकी तैयारियों को लेकर कई दिनों से व्यस्त हैं । उन्होंने अपने टि्‌वटर अकाउंट से करण देओल के साथ मुवी के पहले दिन की शूटिंग की तस्वीर शेयर की । सनी ने एक इमोशनल नोट लिखा । उन्होंने लिखा है कि पल पल दिल के पास है की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है । करण का शूट पर पहला दिन । मेरा बेटा अब बडा हो गया है । शाहरुख खान ने सनी देओल को बधाई देते हुए टि्‌वटर पर लिखा कि ऑल द बेस्ट पापा । वह आपके जैसा ही टफ और जेंटल दिखता है । वह सफल हो । बता दें की डर मूवी में शाहरुख खान और सनी देओल ने एक साथ काम किया है । सनी ने हाल ही टि्‌वटर जॉइन किया है और वह हर रोज अपने फैंस के साथ तस्वीरें और पोस्ट्‌स के जरिए कनेक्टेड रहते हैं । इस मूवी में सनी के भाई बॉबी देओल भी दिख सकते हैं । सनी देओल ने पिछली साल घायल वन्स अगेन में निर्देशन किया था लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकी थी । सनी घायल-३ भी बनाना चाहते हैं ।

Related posts

अक्षय बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आए आगे

editor

સલમાનની દબંગ-૩ ઉપર પ્રાથમિક કામ શરૂ

aapnugujarat

તમામની ઓફરોને સ્વીકારી લેવાનો સમય નથીઃ બિગ બી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1