Aapnu Gujarat
મનોરંજન

सनी देओल के बेटे करण दिखाएंगे सिनेमाई पर्दे पर दम

बॉलिवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल को लेकर लंबे वक्त से चली आ रही तरह तरह की अटकलों पर विराम लग या है । जी हां, करण अब जल्द ही सिनेमाई पर्दे पर दम दिखाते हुए दिखेंगे । करण पल पल दिल के पास मूवी से इन्डस्ट्री में कमद रख रहे हैं । इस मुवी की शूटिंग शुरु हो चुकी है । सनी देओल ने खुद ही अपने बेटे को इन्डस्ट्री में लॉन्च किया है और वह इस मूवी के डायरेक्शन का प्रभार भी संभाल रहे है । इस फिल्म की शूटिंग मनाली में होगी और सनी इसकी तैयारियों को लेकर कई दिनों से व्यस्त हैं । उन्होंने अपने टि्‌वटर अकाउंट से करण देओल के साथ मुवी के पहले दिन की शूटिंग की तस्वीर शेयर की । सनी ने एक इमोशनल नोट लिखा । उन्होंने लिखा है कि पल पल दिल के पास है की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है । करण का शूट पर पहला दिन । मेरा बेटा अब बडा हो गया है । शाहरुख खान ने सनी देओल को बधाई देते हुए टि्‌वटर पर लिखा कि ऑल द बेस्ट पापा । वह आपके जैसा ही टफ और जेंटल दिखता है । वह सफल हो । बता दें की डर मूवी में शाहरुख खान और सनी देओल ने एक साथ काम किया है । सनी ने हाल ही टि्‌वटर जॉइन किया है और वह हर रोज अपने फैंस के साथ तस्वीरें और पोस्ट्‌स के जरिए कनेक्टेड रहते हैं । इस मूवी में सनी के भाई बॉबी देओल भी दिख सकते हैं । सनी देओल ने पिछली साल घायल वन्स अगेन में निर्देशन किया था लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकी थी । सनी घायल-३ भी बनाना चाहते हैं ।

Related posts

પરિણિતી ચોપડા હવે આઇટમ નંબર કરવા તૈયાર

aapnugujarat

નરેન્દ્ર મોદીની પરની બાયો ફિલ્મ ૨૪મી મેએ રિલીઝ થશે

aapnugujarat

जैकलिन फर्नांडिस ने मेकअप आर्टिस्ट को गिफ्ट की लग्जरी कार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1