Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में और बढ़ी संक्रमितों की संख्‍या

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,487 नए मामले सामने आये और 17 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। 1,234 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,98,899 तक पहुंच चुका है, 1,81,187 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। 13,836 मरीज सक्रिय बताये गए है जबकि अब तक 3,876 मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि गुजरात में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,495 नए मामले सामने आये थे और 13 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। 1,167 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया था। रविवार तक मिले आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,97,412 तक पहुंच गयी थी जिनमें से 1,79,953 स्‍वस्‍थ हो चुके थे। 13,600 मरीज सक्रिय थे जबकि 3,859 संक्रमितों की मौत हो चुकी थी। वहीं शनिवार के आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,95,917 बतायी गई थी जिनमें से 13285 मरीज सक्रिय थे। 1515 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 3846 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी।
गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन पहले से भी ज्‍यादा सतर्क हो गया है। मास्‍क न लगाने वालों पर सख्‍त कार्रवाई की जा रही है। मास्‍क न लगाने वालों से गुजरात में 13 करोड़ 40 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। वहीं अहमदाबाद में लगे कर्फ्यू का उल्‍लंघन करने वालों से 683 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। बता दें कि राज्य सरकार व अहमदाबाद महानगर पालिका ने कोरोना के मामलों को देखते हुए अहमदाबाद में दो दिन के कर्फ्यू का फैसला किया था। इस दौरान 683 लोगों को कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया था और 637 पर केस दर्ज किया गया था।

Related posts

વીવીપીએટ – ઇવીએમમાં ખરાબી મુદ્દે ગુજરાત હાઇકોર્ટે ચૂંટણીપંચને ફટકારી નોટિસ

aapnugujarat

અલીપુરામાં ગંદકીનું સામ્રાજ્ય

aapnugujarat

ગુજરાતમાં છેલ્લા પાંચ વર્ષમાં પ્રવાસીઓની ૧૪ ટકા વૃદ્ધિ નોંધાઈ : જવાહર ચાવડા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1