Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पीएम मोदी ने 6 राज्यों के 763 गांवों में ‘स्वामित्व योजना’ का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 6 राज्यों के 763 गांवों में स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रॉपर्टी कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की आज जिन एक लाख लोगों को अपने घरों का ‘स्वामित्व पत्र’ या ‘प्रॉपर्टी कार्ड’ मिला है, जिन्होंने अपना कार्ड डाउनलोड किया है, उन्हें मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आत्मनिर्भर भारत अभियान में आज देश ने एक और बड़ा कदम उठा दिया है। स्वामित्व योजना, गांव में रहने वाले हमारे भाई-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मदद करने वाली है। मुझे बहुत खुशी है कि आज इतना विराट काम, उस दिन हो रहा है, जब भारत के दो-दो महान सपूतों की जन्म जयंती है। एक भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण और दूसरे भारत रत्न नानाजी देशमुख।इन महापुरुषों का सिर्फ जन्मदिन ही एक तारीख को नहीं पड़ता बल्कि इनके संघर्ष और आदर्श भी एक समान रहे हैं। गांव के कितने ही नौजवान हैं जो अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं लेकिन घर होते हुए भी उन्हें अपने घर के नाम पर बैंक से कर्ज मिलने में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ‘स्वामित्व योजना’ के तहत बने ‘प्रॉपर्टी कार्ड’ को दिखाकर, बैंकों से बहुत आसानी से कर्ज मिलना सुनिश्चित हुआ। बीते 6 सालों से हमारे पंचायती राज सिस्टम को सशक्त करने के लिए अनेक प्रयास चल रहे हैं, उनको भी स्वामित्व योजना मज़बूत करेगी। दशकों तक गांव के लोग बैंक खातों, गैस कनेक्शन,शौचालय से वंचित थे आज सभी के पास ये सब है। दशकों तक गांव के करोड़ों परिवारों के पास अपना घर नहीं था। आज गांव के करीब-करीब 2 करोड़ गरीब परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं। भारत के गांवों, गांव में रहने वालों के लिए जितना काम पिछले 6 वर्षों में किया गया है उतना आज़ादी के 6 दशकों में भी नहीं हुआ। गांव और गरीब को अभाव में रखना कुछ लोगों की राजनीति का आधार रहा है ये इतिहास बताता है, हमने उस गरीब को अभावों से मुक्ति का अभियान चलाया है।

Related posts

Indian Air Force inducts 8 U.S.-made Apache AH-64E attack helicopters

aapnugujarat

સંબિત પાત્રા ૧૧ હજારથી વધારે વોટથી હાર્યા

aapnugujarat

Covid-19: ‘Gujarat model exposed’ RaGa slams Centre

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1