Aapnu Gujarat
મનોરંજન

जया बच्चन को हेमा मालिनी का समर्थन

अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की एमपी जया बच्चन ने मंगलवार को संसद में फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने के प्रयासों पर सवाल उठाया। जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपना सपोर्ट देते हुए बदनाम करने के इन प्रयासों को रोकने के लिए बयान दिया। इस बयान के बाद जहां बॉलीवुड का एक बड़ा वर्ग उनके समर्थन में आ गया है। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनको ट्रोल कर रहे हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी जया बच्चन का समर्थन किया। उन्होंने कहा- सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही ड्रग्स इस्तेमाल की बात क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि और भी इंडस्ट्रीज हैं और यह दुनियाभर में हर कहीं होता है। उन्होंने कहा-“हमारी इंडस्ट्री में ऐसा होता होगा, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं की पूरी इंडस्ट्री ही खराब है जिस तरीके से लोग बॉलीवुड को निशाना बना रहे हैं, वह बहुत ही गलत है। यह सही नहीं है।” दरअसल, गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन देश और बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग्स के इस्तेमाल और तस्करी के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था- इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की लत काफी ज्यादा है।कई लोगों को पकड़ लिया गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे जिससे की पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके। रवि किशन के इस बयान पर जया बच्चन ने आज राज्यसभा में कहा-“कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं वो खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है। मुझे कहना पड़ रहा है कि इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।

Related posts

रणबीर कपूर पर किराएदार ने ठोका मुकदमा

aapnugujarat

લિન્ડસે લોહાન રિયાલિટી સિરિઝમાં દેખાશે

aapnugujarat

રણબીર અને અજય દેવગન ફરી એકવખત સાથે ચમકશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1