Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

‘हवाई यात्रा क्षेत्र में 2024 से पहले सुधार के संकेत नहीं’

वैश्विक स्तर पर हवाई यात्रा क्षेत्र धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है लेकिन इसके 2024 से पहले कोविड-19 संकट से पहले के स्तर पर पहुंचने के आसार नहीं लगते। विमानन कंपनियों के वैश्विक संगठन ‘इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन’ (आईएटीए) ने यह बात कही। अमेरिका और अन्य विकासशील देशों के कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम की धीमी गति को देखते हुए आईएटीए ने कोविड से पूर्व की स्थिति बहाल होने के अनुमानित समय को एक साल बढ़ा दिया है। पहले उसने 2023 तक हवाई यात्रा क्षेत्र के कोविड-19 से पहले के स्तर तक पहुंचने का अनुमान जताया था। आईएटीए के मुख्य अर्थशास्त्री ब्रायन पीयर्से ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अप्रैल में यातायात बंद होने से यह उद्योग बैठ गया था। यह उद्योग फिर से चालू होता दिख रहा है लेकिन बुरी बात है कि इसमें किसी भी तरह का सुधार बमुश्किल ही दिख रहा है।

Related posts

એર ઇન્ડિયાનું થઇ રહ્યું છે ખાનગીકરણ : બે ભાગમાં થશે વેચાણ

aapnugujarat

નાણાંકીય વર્ષને શિફ્ટ કરવા ઉપર સરકારનું કામ શરૂ થયું

aapnugujarat

પોતાના દેશમાં ધન મોકલવાના મામલે ભારતીયો સૌથી આગળ, વર્લ્ડ બેંક રીપોર્ટમાં જાણકારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1