Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मुंबई हमले के बाद पाक पर एयर स्ट्राइक को तैयार थी वायुसेना : धनोआ

पूर्व वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने 26/11 को हुए हमले के बाद वायुसेना के प्रस्ताव को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस भीषण हमले के बाद एयर स्ट्राइक की योजना बनाई थी, लेकिन तत्कालीन सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी। उन्होंने यह बात वीजेटीआई के सालाना महोत्सव टेक्नोवांजा में छात्रों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा, हम जानते थे कि पाकिस्तान में आतंकी शिविर किस जगह पर हैं और हम तैयार थे। लेकिन लेकिन सरकार ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया। स्ट्राइक को अंजाम देना या नहीं देना राजनीतिक निर्णय था।’ उन्होंने जोड़ा कि पाकिस्तान युद्ध को लेकर माहौल भी बनाता रहेगा और लगातार हमले करेगा क्योंकि इससे उसका फायदा जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर कश्मीर के मुद्दे को गर्म रखता है। उनके अनुसार पाकिस्तान दुष्प्रचार की लड़ाई में शामिल है और वह हमले करना जारी रखेगा। भारतीय वायुसेना को हर हमले का जवाब देने और पलटवार में सक्षम बताते हुए उन्होंने कहा, ‘एयर फोर्स के बाद छोटी, अचानक छिड़ी जंग या फिर भविष्य में छिड़े किसी भी युद्ध से निपटने की क्षमता है।’

Related posts

नगालैंड में जारी सियासी रस्साकशी के बीच टीआर जेलियांग ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

aapnugujarat

પંજાબ પોલીસે ચાર શંકાસ્પદ આતંકીઓને ઝડપ્યાં

aapnugujarat

જુઠ અને ફાલતુ નારા માટે મોદી સરકાર પાસે છે એક મંત્રાલય : રાહુલ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1