Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नगालैंड में जारी सियासी रस्साकशी के बीच टीआर जेलियांग ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

नगालैंड में जारी सियासी रस्साकशी के बीच अब नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग को एक बार फिर सीएम की कुर्सी मिल गई हैं । जेलियांग ने कोहिमा में राज्यपाल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । जेलियांग को राज्यपाल पीबी आचार्य ने राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया हैं। इसके साथ ही उन्होंने जेलियांग से २२ जुलाई से पहले सदन में बहुमत साबित करने को कहा है बता दें कि राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजित्सू बुधवार को विधानसभा में विश्वासमत के लिए हाजिर ही नही हुए । इससे स्पष्ट हो गया कि लीजित्सू ने शक्ति परिक्षण में अपनी हार स्वीकार ली, जिसके बाद राज्यपाल ने जेलियांग को शपथ ग्रहण का न्योता भेजा था । इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष इमतिवपांग ने कहा था कि मुख्यमंत्री द्वारा बहुमत साबित करने का प्रस्ताव नहीं रखा जा सकता । क्योंकि वह सदन में मौजूद नहीं हैं । सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगीत की जाती हैं । इसके साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि वह सदन की कार्रवाई की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपेगे। दरअसल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने ६० सदस्यों वाली विधानसभा में ४१ सदस्यों का समर्थन होने का दावा करते हुए नई सरकार के गठन का दावा किया था । जिसके चलते राज्यपाल पीबी आचार्य ने मौजूदा सीएम लीजित्सू से बुधवार सुबह ९.३० बजे विधानसभा में बहुमत साबित करने के निर्देश दिए थे । राज्यपाल ने इशके लिए स्पीकर को बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र को बुलाने का निर्देश दिया था ।

Related posts

ખેડૂત સંગઠનમાં ફેરફાર : નરેશ અને રાકેશ ટિકૈતને યૂનિયનમાંથી હાંકી કાઢ્યા

aapnugujarat

G-7 Summit: PM Modi rejects any scope of 3rd party mediation on Kashmir issue

aapnugujarat

भारत की उम्मीदे बरक़रार, लैंडर विक्रम पूरी तरह सुरक्षित : ISRO

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1