Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

हमसे जलती है BJP: आदित्य

शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने पूर्व सहयोगी भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि जिन्होंने वादे पूरे नहीं किए वे अब सत्ता में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष शिवसेना से ईर्ष्या करता है क्योंकि जो पहले सत्ता में थे वह अब बाहर हो गए हैं। ठाकरे ने कहा, ‘सत्ता से बाहर होने पर वो (BJP) दुखी हैं और मैं उन्हें कभी ‘बरनॉल’ लगाने की सलाह नहीं दूंगा। हम उनका दर्द समझते हैं लेकिन हम अपने काम पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। इसकी वजह है कि लोगों ने हम पर विश्वास जताया है।
हमने जनता से किए अपने वादों को पूरा करना भी शुरू कर दिया है, जैसे कि कर्ज माफी, 10 रुपए में भोजन या फिर लोगों को घर मुहैया कराना हो। वहीं अमृता फड़णवीस के बयान की ओर इशारा करते हुए आदित्य ने अपने पिता का बचाव किया। बैंकर अमृता फड़णवीस ने ट्वीट किया था, कोई भी अपने नाम के आगे ठाकरे लगाकर ठाकरे नहीं बन सकता। व्यक्ति को सच्चा, सिद्धांतवादी बनने की जरूरत है और अपने परिवार तथा सत्ता की ललक से ऊपर उठकर लोगों और पार्टी के सदस्यों की बेहतरी के लिए सोचना चाहिए। आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, सोशल मीडिया ट्रोल्स को नजरअंदाज कर देना चाहिए और विकास कार्यों पर ध्यान लगाना चाहिए।

Related posts

फिटनेस एक शब्द नहीं बल्कि स्वस्थ और समृद्ध जीवन की जरूरी शर्त है : पीएम मोदी

aapnugujarat

હેન્ડવારામાં બે આતંકવાદીઓ ઠાર

aapnugujarat

हमले की फ़िराक में पाक. आतंकी, हाई अलर्ट पर नौसेना

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1