Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारत, रूस, चीन का कचरा तैरकर लॉस एंजेलिस आ रहा : US

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने औद्योगिक कचरों के निपटान को लेकर भारत, चीन और रूस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चीन, भारत और रूस जैसे देश अपनी चिमनी और उद्योगिक प्लांट की सफाई पर कुछ नहीं कर रहे और जो कचरा वे समुद्र में फेंकते हैं वह तैरकर लॉस एंजेलिस तक आ जाता है। उन्होंने कहा, हमारे पास अपेक्षाकृत कम जमीन है। अगर आप उसकी तुलना चीन, भारत और रूस और अन्य देशों से करें, तो उन्होंने अपनी चिमनियों और औद्योगिक प्लांट को साफ करने के लिए कुछ नहीं किया और जो कचरा वे समुद्र में फेंक रहे हैं वह तैरकर लॉस एंजेलिस तक आ रहा है।
ट्रंप ने क्लाइमेंट चेंज को बेहद जटील मुद्दा करार देते हुए कहा कि वह कई प्रकार से खुद को पर्यावरणविद मानते हैं, चाहे आप भरोसा करें या नहीं। ट्रंप ने मंगलवार को न्यू यॉर्क में इकनॉमिक क्लब में कहा, ‘इसलिए..मैं जलवायु के बारे में काफी सोचता हूं। मैं धरती पर स्वच्छ हवा चाहता हूं और मेरे पास स्वच्छ हवा और पानी होना चाहिए। ट्रंप ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि अमेरिका एकतरफा और डरावने पैरिस क्लाइमेट संधि से खुद को अलग कर लिया जिसने अमेरिकी नौकरियों को बर्बाद किया और विदेश प्रदूषकों का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि पैरिस क्लाइमेट अग्रीमेंट अमेरिका के लिए खतरनाक था, इस डील से अमेरिका को कई ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होता है। ट्रंप ने कहा, यह बेहद गलत है। यह चीन को 2030 तक नहीं तोड़ेगा। 90 के दशक के बारे में सोच रहा है, जब कि दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित साल थे। भारत को हमें पैसा देना होगा, क्योंकि वह विकासशील देश है। मैं कहता हूं, हम भी एक विकासशील देश हैं।

Related posts

કોરોના વાયરસની ઉત્પત્તિ અંગે વધુ આંકડા આપવા ચીનને મજબૂર ન કરી શકાય : WHO

editor

હાફિઝ સઇદની સલામતી માટે તોઇબાની મોટી ફોજ

aapnugujarat

પાકિસ્તાનમાં તાપમાન ૫૨ ડિગ્રીએ પહોંચ્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1