Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र-कच्छ में बारिश का पूर्वानुमान

दीपावली में बेमौसम बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा गुजरात में छिटपूट बारिश का पूर्वानुमान जताया है । अरब सागर में बने साइक्लोन की वजह से लो-प्रेशर सिस्टम पैदा होने पर दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के समुद्री किनारे के क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है । विशेष करके दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ में बूंदाबांदी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है । जिसकी सबसे ज्यादा असर वलसाड, नवसारी, दमण, दादरानगर हवेली में देखने को मिलेगा । मौसम विभाग द्वारा बेमौसम बारिश का पूर्वानुमान होने की वजह से फिर एक बार किसानों में फसल और परेशानी को लेकर चिंता बढ़ गई है । मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान की वजह से समुद्री किनारे के क्षेत्र और विशेष करके द्वारका, पोरबंदर में मछुआरों को चार दिन समुद्र में नहीं जाने की सूचना दी है । अरब सागर में पैदा हुए डिप डिप्रेशन आगामी १२ घंटे में तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है । दक्षिण-पश्चिम मुंबई से ४९२ किमी दूर समुद्र में डिप डिप्रेशन सक्रिय हुआ है । पहले २९ अक्टूबर तक साइक्लोन गुजरात के समुद्री किनारों को प्रभावित करता कच्छ में दस्तक देना था और इसके बाद पाकिस्तान तरफ जाना था । हालांकि, अब यह तूफान ओमान की तरफ जा रहा है । जिसकी वजह से इसके प्रभाव के तहत गुजरात राज्य में छिटपुट होने की संभावना है ।

Related posts

વિજાપુરમાં સરદાર જ્યંતિની ઉજવણી કરાઈ

editor

 મહેન્દ્રસિંહ વાઘેલાએ કેસરિયો ઉતાર્યો

aapnugujarat

ગોધરાકાંડ : યાકુબ પાતળીયાને આખરે જન્મટીપની સજા કરાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1