Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस ने गरीबी तो नहीं हटाया लेकिन गरीबों को हटाया : शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार से दो दिन गुजरात के दौरे पर पहुंचे है । अमित शाह ने गांधीनगर में महात्मा मंदिर में एक कार्यक्रम में उपस्थित हुए । इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा था तो इसके साथ ही सीएम रुपाणी और नीतिन पटेल की प्रशंसा भी की । अमित शाह ने कलोल में विकास कार्यों का लोकार्पण किया । गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीनगर में संसद सदस्य के तौर पर आया हूं । गांधीनगर पहला केरोसीन मुक्त शहर बन गया है । दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान गरीबी हटाने के बदले गरीबों को हटा दिया है, जबकि मोदी सरकार ने सही अर्थ में गरीबी हटाने की शुरूआत की है । अमित शाह ने धनतेरस और दीपावली की शुभकामना देकर अपना भाषण शुरू किया । शाह ने अपने भाषण में बताया कि, मैं गांधीनगर में संसद सदस्य के तौर पर आया हूं । गांधीनगर पहला केरोसीन मुक्त शहर बन गया है । गुजरात में झोपडपट्टी को धुंआ से मुक्त करने का पीएम का सपना था, जो अब साकार होने जा रहा है । पांच वर्ष में १३ करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर दिया गया है । राज्य में पाइपलाइन से शुद्ध पानी देने का पीएम का संकल्प भी पूरा होने जा रहा है । संसद सदस्य अपने क्षेत्र को ठीक करे तो देश ठीक हो जाता है । देशभर के संसदीय क्षेत्र में गांधीनगर श्रेष्ठ क्षेत्र है । गरीबी के नाम पर कांग्रेस ने गरीबों को हटाया इसके अलावा कुछ काम नहीं किया । विश्व को प्लास्टिक मुक्त बनाने में भारत का नेतृत्व होने की भी उन्होंने बात की और लोगों को प्लास्टिक का उपयोग बंद करके विशेष करके महिलाओं और बहनों को प्लास्टिक की थैली के बदले में कपड़ा या कागज की थैली अपनाने का अनुरोध किया गया । पहले अमित शाह ने कलोल में फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया । कलोल में फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया । कलोल-मेहसाणा ब्रिज को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों के लिए खुला रखा ।

Related posts

અમદાવાદની યુવતીને વિધર્મી યુવક સાથે પ્રેમલગ્ન ભારે પડ્યા

aapnugujarat

સીએનજીમાં ૪ વર્ષમાં ૧૪ રૂપિયાનો વધ્યા

editor

वरमोर गांव में दलित युवक की हत्या में युवती के चचेरे भाई की गिरफ्तारी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1