Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भागवत नहीं, तो स्वामीनाथन को बनाएं उम्मीदवारः उद्धव ठाकरे

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों में सहमति बनाने की कोशिश में जुटी भाजपा के लिए अपनी ही सहयोगी शिवसेना को मानाना खासा मुश्किल साबित होता दिखा रहा हैं । ऐसे में शिवसेना को मनाने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे । दरअसल शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के लिए एमएस स्वामीनाथन को उम्मीदवार बनाने का सुझाव देने का फैसला किया हैं । इससे पहले वह आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के नाम पर अड़ी थी । लेकिन न तो आरएसएस और न ही भाजपा इस पर तैयार दिखी । ऐसे में सेना ने अपने कदम खींचते हुए कृषि विज्ञान स्वामीनाथन का नाम बढ़ाने का फैसला किया हैं । शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम हिन्दू राष्ट्र हैं, इसलिए मोहन भागवत हमारी पहली पसंद हैं । लेकिन अघर उनके नाम से कोई समस्या है, तो हम एमएस स्वामीनाथन का नाम सुझाएंगे । हिन्दू राष्ट्र के अलावा हम कृषि प्रधान राष्ट्र भी हैं । किसानों की समस्याओं का उनके पास हल हैं । तो फिर स्वामीनाथन क्यों नहीं । वहीं सेना से जुड़े सूत्रों का कहना हैं कि स्वामीनाथन गैर राजनीतिक शख्स हैं और कृषि क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए सभी पार्टियों के लिए वे स्वीकार्य होंगे । किसान लंबे वक्त से स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशें लागू करने की मांग करती रही हैं , ऐसे में उनके राष्ट्रपति बनने से किसानों में अच्छा संदेश जाएगा ।

Related posts

મ્યાંમારમાં વણસી રહેલી સ્થિતિ વચ્ચે ભારતમાં ઘૂસ્યા ૬,૦૦૦ શરણાર્થી

editor

ટ્રીપલ તલાક અધિનિયમના ત્રણ મુખ્ય ઘટકો

aapnugujarat

તિહાર જેલમાં છોટા રાજનને ટીવી અને અન્ય સુવિધાઓ મળતાં શાહબુદ્દીન અને નિરજ બવાનિયા ભૂખ હડતાળ પર ઉતર્યાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1