Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एक सप्ताह बाद गुजरात से मानसून विदाई लेगा

पिछले दो दिन से अहमदाबाद सहित राज्यभर में बारिश का जोर घटने से गर्मी में मामूली वृद्धि हुई है । राजस्थान में सक्रिय हुए अपर एयर साइक्लोन सरक्युलेशन से बुधवार को गर्मी से लोगों को राहत मिली । इस वर्ष में करीब चार महीने तक मानसून में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई इसके बाद अब १० अक्टूबर के बाद मानसून विधिवत तरीके से विदाई ले यह मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जताया है । मौसम विभाग द्वारा गुजरात सहित उत्तर, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में आगामी चार अक्टूबर के बाद मानसून कमजोर होने की संभावना व्यक्त की गई है । गत दिन अहमदाबाद का अधिकतम तापमान ३३.० डिग्री और न्यूनतम तापमान २३.२ डिग्री दर्ज किया गया । बारिश की अनुपस्थिति से १३ शहरों में गर्मी का तापमान ३२ डिग्री पार कर गया । पूरे राज्य में ३३.८ डिग्री के साथ कंडला एयरपोर्ट सबसे गर्म शहर बना रहा । राजस्थान में सक्रिय हुआ अपर एयर साइक्लोन सरक्युलेशन से दो दिन बनासकांठा, साबरकांठा, मेहसाणा, अहमदाबाद, दाहोद, सूरत, छोटाउदेपुर, वलसाड, नवसारी, दमन, अमरेली, भावनगर और गीर सोमनाथ में हल्की बारिश होने की संभावना है । गुजरात में अभी तक सीजन की १४१ फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई । अच्छी बारिश की वजह से १२० बांध लबालब हो गये है । जबकि ५५ बांध में ७० से १०० फीसदी जल संचयन है । कुल २०४ बांध में ९४.५२ फीसदी जबकि सरदार सरोवर बांध में ९८.२६ फीसदी जल संचयन हुआ है । जोन के अनुसार कच्छ में सीजन की सबसे ज्यादा १७३ फीसदी, उत्तर गुजरात में ११८ फीसदी, मध्य गुजरात में १२८ फीसदी, सौराष्ट्र १४८ फीसदी और दक्षिण गुजरात में १४३ फीसदी बारिश दर्ज की गई । राज्य में इस वर्ष बेमौसम और ज्यादा बारिश की वजह से सौराष्ट्र, कच्छ, उत्तर गुजरात और दक्षिण गुजरात के कई क्षेत्रों में हरा सूखा होने की संभावना रही है जिसे लेकर सरकार ने सर्वे का काम शुरू किया है ।

Related posts

લાલૂની ૨૭મીની રેલીમાં હવે રાહુલ ગાંધી પણ નહીં જોડાય

aapnugujarat

ભાજપ નવેમ્બરના છેલ્લા સપ્તાહથી વધુ આક્રમક પ્રચાર શરૂ કરશે

aapnugujarat

પ્રાંતિજના કમાલપુરમા ચાર વિરુદ્ધ પોલીસ ફરિયાદ નોંધાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1