Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटी, 11 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के भोपाल में छोटी झील के खाटलापुरा घाट पर गणपति विसर्जन के समय एक नाव पानी में पलट गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लापता को बचा लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, खाटलापुरा घाट के पास यह घटना सुबह साढ़े चार बजे हुई है। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि हादसे की जांच होगी। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। जिस नाव में मूर्ति विसर्जित करने के लिए झील में उतारी गई थी, वह नाव काफी छोटी थी जबकि मूर्ति काफी बड़ी थी।
मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में उतारने के दौरान नाव एक तरफ झुक गई और पलट गई। इस दौरान नाव में सवार श्रद्धालु मूर्ति के नीचे आ गए। अब तक 11 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानी प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी लोगों का रेस्क्यू करने में लग गई। जिन लोगों की मौत हुई है वह पिपलानी के 1100 क्वार्टर के रहने वाले बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन कर एसडीआरएफ की टीम ने पांच लोगों को बचा लिया गया। प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि जांच में पता चलेगा कि यह घटना कैसे हुई है। उन्होंने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

Related posts

૧૫મી ઓગસ્ટે મદરેસાઓને આદેશ, ત્રિરંગો ફરકાવી રાષ્ટ્રગીત ગાવામાં આવે : યુપી સરકાર

aapnugujarat

ભારતમાં ઘુસણખોરી કરી રહેલ પાકિસ્તાની બોર્ડર એક્શન ટીમના બે સૈનિકો ઠાર

aapnugujarat

दिल्ली में जहर को दूर करने कराई जा सकती आर्टिफिशल बारिश

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1