Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में २७ जुलाई से चार दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान

मानसून सीजन होने की वजह से बारिश का इंतजार कर रहे गुजरात की भूमि को आगामी सप्ताह से बारिश गीला कर देगी ऐसे संकेत मिल रहे हैं । मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर बन गया है और इसी वजह से गुजरात सहित पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में आगामी २७ जुलाई से चार दिन भारी बारिश होने की संभावना है । गुजरात में चाहिए तो, विशेष करके उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में भारी बारिश और सौराष्ट्र-कच्छ सहित के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना रही है ।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, २५ जुलाई से बंगाल की खाड़ी तथा बांग्लादेश में अपर एयर साइक्लोनिक सरक्युलेशन बनने की अपेक्षा है । इसी वजह से मानसून की सिस्टम २६ जुलाई से ज्यादा सक्रिय होगी और इसमें भी लॉ-प्रेशर वाले क्षेत्रों में भारी सक्रियता देखने को मिलेगी । इसी वजह से स्थानीय क्षेत्रों जैसे कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में २६ तारीख को भारी बारिश होगी । यह लो-प्रेशर २७ जुलाई को छत्तीसगढ़ होकर महाराष्ट्र और गुजरात की तरफ फैलेगा इस घटनाक्रम को ध्यान में रखे तो मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात के उत्तर और पूर्व के क्षेत्रों में २७ तारीख से चार दिन तक मानसून की सिस्टम ज्यादा सक्रिय होगी । इसी वजह से उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में भारी बारिश और सौराष्ट्र-कच्छ में भारी बारिश २७ जुलाई से चार दिन तक देखने को मिल सकता है । यह सिस्टम ३० जून से दक्षिण राज्यों की तरफ फैल जाएगा । गुजरात में लगातार चार दिन तक भारी बारिश की वजह से सरकार और प्रशासनिक तंत्र भी सावधान हो गया है और एनडीआरएफ सहित की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है ।

Related posts

ગુજરાતી ફિલ્મ ઈન્ડસ્ટ્રીઝને પ્રોત્સાહન આપવા સરકાર કટિબદ્ધ : રોંગ સાઈડ રાજુની પ્રોડક્શન ટીમને એક કરોડનો ચેક એનાયત

aapnugujarat

૩૬ શહેરોમાં આજથી રાત્રિ કફ્ર્યૂ ૯થી સવારના ૬ રહેશે : મુખ્યમંત્રી

editor

લૂંટેરી દુલ્હન : કપડવંજના યુવક સાથે પરણેલી યુવતી લાખો રૂપિયા લઈને છૂ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1