Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मध्य प्रदेश में बीजेपी के २ विधायकों की बगावत

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद मध्य प्रदेश में भी वैसी ही स्थिति होने की संभावना का दावा करने वाली बीजेपी को बुधवार को बड़ा झटका लगा । राज्य की विधानसभा में कमलनाथ सरकार द्वारा पेश एक बिल पर मत विभाजन के दौरान बीजेपी के दो विधायकों ने न सिर्फ सरकार का साथ दिया, बल्कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के स्पष्ट संकेत दिए । बीजेपी इस बिल के विरोध में थी और इन २ को छोड़कर उसके बाकी सभी विधायक बिल पर वोटिंग के दौरान सदन में मौजूद नहीं थे । क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) बिल पर वोटिंग के दौरान मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और ब्यौहारी से विधायक शरद कौल ने सरकार का साथ दिया । सरकार के बिल के समर्थन में वोट देने के बाद जहां नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी की आलोचना की । उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार झूठे वादे करते हुए खुद का प्रचार करती रहती है । उन्होंने कहा कि उन्हें मैहर का विकास भी करना है और वह मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हैं । इसी तरह शरद कौल ने भी कहा कि यह उनकी घर वापसी जैसे है, क्योंकि वह पहले कांग्रेस में रह चुके हैं । बीजेपी के ये दोनों बागी विधायक जल्द ही कांग्रेस का दामन थामेंगे । उन्हें किसी अज्ञात जगह ले जाया गया है, जहां वे सीएम कमलनाथ से मुलाकात करेंगे । बीजेपी नेताओं द्वारा मध्य प्रदेश को अगला कर्नाटक बताने संबंधी दावों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है । सीएम ने कहा कि रोज भारतीय जनता पार्टी हमें अल्पमत की सरकार बताती है और कहती है कि यह कभी भी गिर जाएगी । उन्होंने आगे बताया कि आज (बुधवार को) सदन में क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) बिल पर वोटिंग के दौरान दो बीजेपी विधायकों- नारायण त्रिपाठी और शरद कौल ने सरकार के पक्ष में वोट दिया । बता दें कि सीएम कमलनाथ ने बिल को लेकर सदन में मत विभाजन की मांग की थी, जिसे स्पीकर ने स्वीकर कर लिया था । इसे लेकर बुधवार को जब वोटिंग कराई गई तो बीजेपी के भी दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के इस बिल को समर्थन दे दिया । इससे भारतीय जनता पार्टी की काफी किरकिरी हुई, वहीं कांग्रेस को बीजेपी पर हमला करने का सुनहरा मौका मिल गया ।

Related posts

વર્ષ ૨૦૧૮ના અંતિમ દિવસે તેલ કિંમતમાં ઘટાડો

aapnugujarat

પીએમ મોદીએ ઑટોગ્રાફ આપેલ યુવતી માટે મૂરતિયાઓની લાગી લાઈન!!

aapnugujarat

બીજેપી શાસિત રાજ્યોમાં જ ખેડૂતોનો અસંતોષ, ઉગ્ર આંદોલનની શક્યતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1