Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

२६ जून को जारी किया जाएगा एनआरसी का एक और मसौदा

एनआरसी का एक अतिरिक्त मसौदा २६ जून को जारी किया जाएगा । इसमें कुछ और लोगों के नाम भी जोड़े जाएंगे । ये नाम उन लोगों के हैं जिन्हें ३० जुलाई २०१८ को जारी लिस्ट में रखा गया था, लेकिन सत्यापन के बाद उन्हें लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया था । अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जिन लोगों का नाम इस लिस्ट में नहीं होगा, उन्हें एलओआई (लेटर ऑफ इन्फॉर्मेशन) भेजा जाएगा । ऐसे लोगों के पास एनआरसी सेवा केंद्र पर पहुंचकर ११ जुलाई तक अपना दावा पेश करने का मौका होगा । अतिरिक्त मसौदा एनआरसी सेवा केंद्र, डेप्युटी कमिश्नर, एसडीओ के दफ्तर पर जारी किसर जाएगा । यहां गांवों और वॉर्ड की लिस्ट भी उपलब्ध रहेगी । यह लिस्ट ऑनलाइन भी रहेगी । जिन लोगों के नाम पहले लिस्ट में थे और बाद में हटाए गए, उनके नाम अतिरिक्त लिस्ट से बाहर श्रेणी में छापे जाएंगे । ३१ जुलाई को जारी पहले मसौदे में २.९ करोड़ लोगों के नाम थे । जबकि ३.२९ करोड़ लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था ।
करीब ४० लाख लोगों के नाम लिस्ट में नहीं थे । इसके बाद ३१ दिसंबर को जारी लिस्ट में १.९ करोड़ लोगों के नाम थे । एनआरसी सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में काम कर रही है । अंतिम लिस्ट ३१ जुलाई को जारी की जाएगी ।

Related posts

हनीप्रीत की तलाश में नेपाल में छापेमारी की गई, केस दर्ज

aapnugujarat

પેટ્રોલ-ડીઝલ ચાર વર્ષની ઉચ્ચ સપાટીએ

aapnugujarat

સોલારમાં ગુજરાતે નંબર વનનું સ્થાન ગુમાવ્યું : વિન્ડમાં તામિલનાડું પ્રથમ ક્રમે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1