Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

वायु ने रोका मॉनसुन, ७ जुलाई तक आएगा दिल्ली

पिछले हफ्ते गुजरात के तटों के पास आए वायु तुफान की वजह से मॉनसुन में देरी हुई है । अब दिल्ली में मॉनसुन के पहुंचने की संभावना ७ जुलाई के आसपास है । जून के आखिरी दिनों में प्री मॉनसुन बारिश के आसार भी काफी कम है । दिल्ली समेत पूरे देश में मॉनसुन की रफ्तार पर ब्रेक लगा है । अगले दो-तीन दिनों में इसमें तेजी आएगी । जयपुर और हरियाणा के अंबाला में भी मॉनसुन के पहुंचने में एक हफ्ते की देरी तय मानी जा रही है । इसी के आसपास उत्तराखंड, हिमाचल, और कश्मीर में भी मॉनसुन पहुंचेगा । मौसम विभाग अब तक दावा कर रहा था कि मॉनसुन दो-तीन दिन लेट हो सकता है । अब स्काइमेट के चीफ मेट्रॉलजिस्ट ने कहा है कि वायु तुफान की वजह से मॉनसुन की रफ्तार काफी धीमी हो गई है । मॉनसुन पर अल नीनो का साया भी है, जिसका असर जून में हुआ है । जुलाई अगस्त और सितंबर में यह प्रभावित करेगा । ५० पर्सेंट तक अल नीनो का असर मॉनसुन पर पड़ सकता है । मौसम विभाग के अनुसार, जून के शुरुआती ३ हफ्तों में मॉनसुन देश के दो-तिहाई हिस्से को कवर कर लेता है लेकिन अबतक १५ फीसदी हिस्से को ही कवर कर पाया है । इसी वजह से बारिश जून में काफी कम हुई है । १ से २० जून के बीच देश में सिर्फ ५१ एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से ४३ पर्सेंट कम है । मौसम विभाग के साइंटिस्ट डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, २४-२५ जून को भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली में बारिश हो सकती है ।

Related posts

दिल्‍ली में गुजरात मॉडल लागू कर रहे हैं मोदी : नवाब मलिक

editor

ઘણા દેશો ભારતને તોડવાના પ્રયાસ કરી રહ્યા છે : મોહન ભાગવત

aapnugujarat

પૂંછમાં સેનાની ટ્રક પર આતંકવાદીએ ફેંક્યો ગ્રેનેડ, 5 જવાન શહીદ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1