Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

हनीप्रीत की तलाश में नेपाल में छापेमारी की गई, केस दर्ज

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की तलाश में मंगलवार को नेपाल के कई इलाकों में छापे मारे गए । इस कार्यवाही में हरियाणा पुलिस और नेपाल पुलिस के जवान शामिल हैं । बताया जा रहा है कि नेपाल के ईटहरी और रूपनदेयी जिले के बुटवल इलाके में पुलिस ने छापा मारा है । वहीं, पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोप में हनीप्रीत के खिलाफ सेक्टर ५ थाने में केस दर्ज किया गया है । इससे पहले हनीप्रीत के ड्राइवर प्रदीप ने एसआईटी की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए थे । मीडिया रिपोर्ट्‌स के मुताबिक, पंचकूला हिंसा के आरोपी प्रदीप का दावा है कि हनीप्रीत नेपाल भाग चुकी हैं । नेपाल जाने से पहले वह प्रदीप के संपर्क में थी । प्रदीप को पुलिस ने राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ से गिरफ्तार किया था । सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि प्रदीप ही हनीप्रीत को लेकर रोहतक से अन्य जगहों पर गया था । प्रदीप से मिली सूचनाओं के आधार पर ही हनुमानगढ़ (राजस्थान) से ओम प्रकाश नामक राजस्थान पुलिस के मुलाजिम की गिरफ्तारी हुई थी । ओम प्रकाश भी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सुरक्षा में तैनात था । इससे पहले हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को गिरफ्तार करने को लेकर बिहार पुलिस से भी संपर्क साधा था । नेपाल से सटे बिहार के सात-आठ जिलों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था और खास निर्देश दिए गए थे । इन इलाकों में हनीप्रीत के पोस्टर्स भी चिपकाए गए । ५ अगस्त के बाद से हनीप्रीत इंसां की कोई सूचना नहीं मिली है । हनीप्रीत पर आरोप है कि उसने साध्वियों से रेप के दोषी राम रहीम को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की साजिश रची थीस ।

Related posts

દાઉદના ભત્રીજાને ભારત લાવવા પ્રયાસો

aapnugujarat

કમૌસમી વરસાદ-વાવાઝોડુ : મોતનો આંકડો વધીને ૬૬ થયો

aapnugujarat

મધ્યપ્રદેશમાં ૧૬ લાખની નકલી નોટો ઝડપાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1