Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कॉर्पोरेशन द्वारा फर्जी बिल घोटाले के मामले में बड़े लोगों को बचाने पुलिस शिकायत नहीं होने की संभावना

अहमदाबाद शहर में टूटे हुए रास्तों के मामले में फिलहाल चल रहे विवाद में और एक नया विवाद सामने आया है जिसमें रोड कमिटी के चेयरमैन म्युनिसिपल कमिशनर के सामने चलकर आईओसी के नाम पर फर्जीबिलों के पेमेन्ट करने के सबूत देने को कई समय बीत चुके फिर भी अभी तक कोई पुलिस शिकायत कमिशनर की तरफ से नहीं की जाने से इस घोटाले में शामिल बड़े लोगों को बचाने का प्रयास किए जा रहे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है । इस बारे में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के रोड विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में रोड बनाने का घोटाला खुद रोड कमिटी के चेयरमैन को पकड़कर म्युनिसिपल कमिशनर को आईसोसी के नाम पर बने हुए फर्जी बिलों की जानकारियां उपलब्ध करायी थी फिर भी अभी तक म्युनिसिपल कमिशनर या प्रशासन द्वारा कोई प्रकार की पुलिस शिकायत नहीं की गई है । इसके साथ अहमदाबाद में कितने जोन में फर्जीबिल के आधार पर पेमेन्ट किया गया इस बारे में कोई जांच प्रशासन की तरफ से नहीं की गई है ।

 

Related posts

મહિલા ઔદ્યોગિક તાલીમ સંસ્થા, ગોરવા (આઇએમસી) દ્વારા  રાજ્યના પ્રથમ મહિલા રોજગાર મેળામાં ૧૫૦૦થી વધુ મહિલાઓએ ઉમેદવારો નોંધાવી

aapnugujarat

ઉદ્યોગકારે ફેક્ટરી બનાવવા માટીથી પૂરણ કરી રસ્તો બંધ કર્યો

editor

સ્ટેચ્યુ ઓફ યુનિટી નજીક રેલ્વે સ્ટેશન બનાવવા તૈયારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1