Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता की शपथ ली

केरल के वायनाड से निर्वाचित हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली । उन्होंने निचले सदन की सदस्यता की शपथ अंग्रेजी में ली । कांग्रेस अध्यक्ष भोजनावकाश के बाद सदन में आये और उनके पहुंचने पर उनकी पार्टी एवं सहयोगी दलों के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका अभिनंदन किया । सदन में सदस्यों को राज्यवार शपथ दिलाई जा रही है । गांधी को केरल से निर्वाचित हुए सदस्यों के साथ क्रमवार शपथ दिलायी गयी । शपथ ग्रहण करने से पहले उन्होंने ट्‌वीट कर कहा, लोकसभा के सदस्य के तौर पर यह मेरा लगातार चौथा कार्यकाल है । वायनाड का प्रतिनिधित्व करते हुए मैं संसद में अपनी नयी पारी शुरू कर रहा हूं । मैं भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा । गांधी अपने चिरपरिचित परिधान सफेद कुर्ता और पायजामा पहनकर सदन आये थे । वह सदन में अंग्रिम पंक्ति में अपनी मां एवं रायबरेली से पुनः निर्वाचित हुईं सोनिया गांधी के साथ बैठे हुए थे । शपथ लेने के लिए जब गांधी का नाम पुकारा गया तो सोनिया सहित कांग्रेस नेताओं एवं सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया । सोलहवीं लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष के लिए निर्धारित पहली पंक्ति में नहीं बैठकर दूसरी पंक्ति में बैठते थे । गौरतलब है कि गांधी इस बार अमेठी के अलावा वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़े थे । उनकी परंपरागत सीट रही अमेठी से इस बार उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा । गांधी लगातार चौथी बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं । वह २००४, २००९ और २०१४ में अमेठी से निर्वाचित हुए थे ।

Related posts

अयोध्या मामला: 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई : सर्वोच्च न्यायालय

aapnugujarat

સજાતીય સંબંધ અંગેનો ચુકાદો સુપ્રીમમાં અનામત

aapnugujarat

દિલ્હી-અમરોહા સહિત અનેક સ્થળોએ એનઆઇએના દરોડા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1