Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ७ करोड़ का सोना जब्त

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर दुबई से आये एक शख्स के पास ७ करोड़ रुपये की कीमत का २४ किलो सोना पकड़े जाने से सनसनी मच गई । दुबई से आये शख्स ने अपना मालसामान बाहर लाने के लिए ग्राउंड हेन्डलींग स्टाफ की मदद ली, इस दौरान कस्टम अधिकारी को आशंका होने पर उन्होंने यह शख्स को रोका और इसकी चेकिंग के दौरान एक बॉक्स में से २४ किलो सोना जब्त किया गया । कस्टम अधिकारियों ने जिग्नेश नाम के इस शख्स को हिरासत में लेकर इसकी पूछताछ की गई थी । स्थानीय पुलिस ने भी इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है । अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मंगलवार को दुबई से एक शख्स उतरा था और उन्होंने अपना मालसामान ज्यादा होने से एयरपोर्ट पर ग्राउंड हेन्डलींग स्टाफ की मदद ली और कर्मचारी को कार्गो की ट्रोली रखा जाता है वहां एयरकार्गो का काम करते कर्मचारी को एक बॉक्स दिया । यह पूरे घटना के दौरान एक कस्टम अधिकारी यह सभी देख रहा था और उनको आशंका होने पर उन्होंने यह शख्स को साइड में रोक दिया था और इसकी चेकिंग की गई थी, जिसमें इसके मालसामान से बॉक्स में से २४ किलो सोना जब्त किया गया । कस्टम अधिकारी और स्थानीय पुलिस पुलिस भी इतना ज्यादा सोने का जत्था देखकर आश्चर्यचकित हो गए । प्राथमिक जांच में यह सोने का जत्था ७ करोड़ रुपये की कीमत का होने का माना जा रहा है । कस्टम अधिकारियों ने दुबई से २४ किलो सोना लेकर आये शख्स को हिरासत में लेकर इसकी पूछताछ की गई थी । दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस ने भी यह शख्स सोना कहां से लाया था और किसे डीलिवरी करना था, यह खुद इतना ज्यादा सोने का जत्था किसके कहने से लाया था क्या यह सोने की हेराफेरी के लिए कैरियर के तौर पर काम करता था की नहीं यह सहित के मुद्दे पर अब जांच शुरू की गई है । हालांकि, एयरपोर्ट पर इतना ज्यादा प्रमाण में सोने का जत्था पकड़े जाने से सनसनी मच गई है ।

Related posts

એએપી આજે ચૂંટણી પ્રચાર માટેનું રણશિંગૂ ફુંકવા તૈયાર

aapnugujarat

सोहराब मामलाः डीजी वणजारा और आईपीएस दिनेश बरी हुए

aapnugujarat

ભાજપ વિરૂદ્ધ ચૂંટણીમાં ખેડૂતોની નારાજગી દેખાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1