Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

स्कूलों में वेकेशन नहीं बढ़ाया जाएगा : शिक्षा मंत्री

गुजरात सहित देशभर में प्रचंड गर्मी का दौर फिर से आ गया है तब और गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी के बीच गुजरातभर की स्कूलों में वेकेशन बढ़ाने के लिए अभिभावक मंडल द्वारा राज्य के शिक्षामंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा के समक्ष पेशकश की गई थी । दूसरी तरफ, स्कूल संचालक मंडल द्वारा वेकेशन बढ़ाने के खिलाफ विरोध व्यक्त किया गया । हालांकि, मंगलवार को शिक्षामंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा ने राज्य की स्कूलों में वेकेशन नहीं बढ़ाने का सरकार का निर्णय घोषित किया गया । उल्लेखनीय है कि, आगामी १० जून से नये शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ हो रहा है । कुछ समय पहले शिक्षामंत्री को गर्मी वेकेशन १७ जून तक बढ़ाने के लिए पेशकश की गई थी, क्योंकि फिलहाल प्रचंड गर्मी है तो दूसरी तरफ तक्षशिला अग्निकांड को लेकर कई स्कूलों में फायर सेफ्टी को लेकर तोड़फोड़ और कार्रवाई की जा रही है तब स्कूलों के शिक्षा कार्य और विद्यार्थियों के कोर्स में कोई बाधा नहीं हो अभिभावक मंडल की तरफ से स्कूलों में वकेशन बढ़ाने की मांग की थी । लेकिन राज्य के शिक्षामंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा ने एक बयान में स्पष्ट कर दिया है कि, स्कूलों गर्मी वेकेशन नहीं बढ़ाया जाएगा । लेकिन आगामी १३ से १५ जून के दौरान स्कूल प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । भीषण गर्मी होने की वजह से बच्चे सनस्ट्रोक का शिकार नहीं बने इसके लिए गर्मी वेकेशन बढ़ाया जाए ऐसी मांग अभिभावक मंडल ने उठाई है । दूसरी तरफ वेकेशन बढ़ाने का स्कूल संचालक मंडल द्वारा विरोध व्यक्त किया गया । मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दस दिन तक भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी । गर्मी वेकेशन पूरा होने को एक सप्ताह का समय नहीं बचा है, तब भीषण गर्मी के बीच यदि आगामी दिनों में स्कूल हररोज के अनुसार शुरू होंगे तो बच्चों को गर्मी या लू लगने की भी संभावना रही है ।

Related posts

ગુજરાત યુનિવર્સિટીની પરીક્ષા મોકૂફ

editor

अंग्रेजी माध्यम का सबसे अधिक ९२.७२ प्रतिशत परिणाम रहा

aapnugujarat

સૌરાષ્ટ્ર યુનિ.ના વીસી-પીવીસીનો પદગ્રહણ સમારોહ રાજકીય તમાશો બન્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1