श्रीलंका के बाद भारतीय नौसेना ने तूफान मोरा से प्रभावित बांग्लादेश में भी राहत और बचाव कार्य में हाथ बंटाया हैं । नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश में राहत कार्य के लिए भारतीय नौसेना ने अपने दो जहाजो को राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना किया हैं । पोत आईएनएस सुमित्रा पहले ही बांग्लादेश में तैनात किया जा चुका हैं और तूफान की चपेट में आए २७ बांग्लादेशी नागरिकों को बचा चुका हैं । अन्य अंदाज राहत साम्रगी के२ साथ भेजे गए हैं । नौसेना प्रमुख ने कहा कि श्रीलंका के दक्षिण में हमारे दो जहाज थे । बुधवार की सुबह हमें बांग्लादेश से सहायता संबंधी अनुरोध मिला । उन्होंने कहा कि हमने बांग्लादेश के समुद्री तट पर एक जहाज की तैनाती की थी । वह पहले ही लोगों को बचाव कार्य मंे शामिल हैं । दूसरा जहाज विशाखापट्टनम तट से राहत सामग्री के साथ रवाना हो गया हैं । एडमिरल लांबा ने कहा कि भारतीय नौ सेना हिंद महासागर क्षेत्र में सभी तरह की आपदा से निपटने के लिए तैयार हैं । उन्होंने कहा कि मौसम की अप्रत्याशित घटनाएं अब अधिक ही होने वाली हैं । हम इसके लिए तैयार हैं । इसलिए प्रत्येक जहाज एचडीआर की आतंरिक क्षमता से लैस हैं । बांग्लादेश में खोज और बचाव कार्य चटगांव के दक्षिण में किया जा रहा हैं । मोरा तूफान ने इससे पहले श्रीलंका में भारी नुकसान पहुंचाया था, जिसमें कम से कम १८० लोगों की मौत हुई थी । नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि तूफान से बचाए गए लोगों में से एक व्यक्ति की नाडी या दिल की धड़कन नहीं चल रही थी लेकिन वह बचने में सफल रहा और फिलहाल उसे जहाज के वेंटीलेटर पर रखा गया हैं ।
પાછલી પોસ્ટ