Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पीओके में किशोरों को ट्रेनिंग देकर आतंकी बना रहा है हिज्बुल

आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान का चेहरा एक बार फिर से दुनिया के सामने बेनकाब हो गया हैं । पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में शिविरों में आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं । खूंखार आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के नए बैच के आतंकवादियों की तस्वीर सामने आई हैं । आंतकियों की तस्वीर ट्रेनिंग पूरी होने और भारत में लांच करने के पहले की हैं । इसमें हिजबुल मुजाहिद्दीन के २७ आतंकी नजर आ रहे हैं । जिनको भारत में आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षित किया गया हैं । ये आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं । हिजबुल आतंकियों के नए बैच की इस तस्वीर को पीओके के मुजफ्फरनगर से ली गई हैं । हाल ही में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट किया था कि पीओके में बैठे पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं । इस बैंच में १५ साल की उम्र तक के कई आतंकी शामिल हैं । इससे पहले शनिवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए छह घुसपैठियों को मार गिराया था । सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना पाकिस्तान सीमा पर लगातार ओपरेशन चलाकर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर रही हैं । हाल ही में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से १० से १५ साल के लड़कों को आतंकी प्रशिक्षण देने की खबर आ रही हैं । इन आतंकियों में पागलपन की हरकत करने वाले लड़के भी शामिल हैं । आईएसआई इनको अपने हेडक्वॉर्टर में भारत के अंदर रेकी करने की ट्रेनिंग भी देता हैं । इसमें लड़कों को पागल, गूंगे और बेवकूफों जैसी हरकत करने की ट्रेनिंग दी जाती हैं । ट्रनिंग पूरी होने के बाद अब आईएसआई इन आतंकियों को भारत में हमले के लिए सीमा से घुसपैठ कराने की फिराक में हैं ।

Related posts

जम्मू-कश्मीर पर तुर्की की टिप्पणी; भारत का मुंह तोड़ जवाब, कहा – ‘हमारे मामले में न दें दखल’

editor

મન કી બાત : મેક ઇન ઇન્ડિયા અભિયાનથી આંબેડકર સપનું પરિપૂર્ણ થશે

aapnugujarat

बिहार-झारखंड में अकेले लड़ेंगे चुनाव : मांझी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1