Aapnu Gujarat
ગુજરાત

तुअर खरीदी की समय अवधि ३१ मई तक की गई

गुजरात में तुअर की फसल करते किसानों से समर्थन मूल्य पर तुअर की खरीदी के लिए समय अवधि केन्द्र द्वारा ३१ मई २०१७ तक बढाई गई है । मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में तुअर की फसल करते किसानों की पेशकश को ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार ने इस प्रस्ताव का स्वीकार होने की बात कही है । निर्देश करना आवश्यक है कि राज्य में समर्थन मूल्य से ५०००० मेट्रिक टन तुअर की खरीदी की समय अवधि १५ मई २०१७ के दिन पुरी हो रही थी जो अब ३१ मई को रहेगी । राज्य में २४ केन्द्र से समर्थन मूल्य से तुअर की खरीदी प्रक्रिया में २०५०० मेट्रिक टन तुअर की खरीदी हो चुकी है । अब तक १.२५ लाख मेट्रिक टन तुअर की खरीदी हो चुकी है । जिसकी किंमत अंदाजित ६३४ रुपये होती है ।

Related posts

હાલોલમાં ૫૦૦ – ૧૦૦૦ની જુની નોટો સાથે શખ્સ ઝડપાયો

editor

ગુજરાત : પ્રથમ તબક્કાની ચૂંટણીને લઇ સઘન સુરક્ષા

aapnugujarat

પાટણથી લીંબચ માતાના રથનું પ્રસ્થાન કરાવાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1