Aapnu Gujarat
ગુજરાત

देश में अहमदाबाद रेल्वे स्टेशन ७वें नंबर पर

देश के स्वच्छ रेलवे स्टेशनों की एवन केटेगरी में गुजरात का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को रेंक-७ की जगह मिली है । जबकि स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत केटेगरी में गुजरात के भुज रेलवे स्टेशन को रेंक-१० मिला है । ऐसे देश में रेलवे स्टेशनों की दोनों केटेगरी में मूल्यांकन में गुजरात के सिर्फ दो रेल्वे स्टेशन पसंद हुए हैं जबकि स्वच्छ रेल्वे स्टेशनों की एवन केटेगरी में आंध्रप्रदेश का विशाखापट्टनम स्टेशन को रेंक-१ मिला है । स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत की ए केटेगरी में पंजाब के बीस रेल्वे स्टेशन को रेंक-१ मिला है । उपरोक्त दोनों केटेगरी में स्थान प्राप्त करने के लिए देश के कइ राज्य और वहां के रेल्वे स्टेशन स्पर्धा में थे । जिसके कारण गत साल वह टोप १०० या २०० से ३०० में थे । जिसके बाद सीधे एवन और ए केटेगरी में टोप १० की सूची में आ गए । जिसमें स्वच्छ रेल्वे स्टेशनों की एवन केटेगरी में आंध्रप्रदेश का विशाखापट्टनम पिछले साल ४२वें रेंक पर था । जो आज एवन केटेगरी में टोप पर यानी की रेंक-१ पर आ गया है । जिसे महत्वपूर्ण सिद्धि कह सकते है ।
पंजाब का बीस रेल्वे स्टेशऩ रेंक वन और दूसरे रेंक पर तेलंगाना का खम्मास रेल्वे स्टेशन आया है । २०१६ में खम्मास रेल्वे स्टेशन का रेंक २८५ था जिसे सीधे रेंक-२ मिला है । इसी तरह से महाराष्ट्र का बदनेरा और आंध्रप्रदेश का वारांगल रेल्वे स्टेशन क्रमशः २६९ और २५४ के गत साल के रेंक से सीधे रेंक-६ और रेंक-८ पर आ गए हैं । इस ए केटेगरी में गुजरात का भुज रेल्वे स्टेशन रेंक-१० में शामिल हुआ है । देश के रेल्वे स्टेशनों की मूल्यांकन और समीक्षा में कुछ राज्यों के अंतरियाल रेल्वे स्टेशऩ स्वच्छता में आगे दिखे हैं । पिछले साल यह रेल्वे स्टेशन टोप १०० या २०० से ३०० की लाइन में थे ।

Related posts

અમ્યુકો બજેટ : વિપક્ષે વિકાસ કાર્યોના જરૂરી સુધારા સૂચવ્યા

aapnugujarat

૨૬ જાન્યુઆરીથી અનામત હટાવો દેશ બચાવો પદયાત્રા યોજાશે

aapnugujarat

આજથી મેલેરીયા અટકાયત માટે વડોદરા જિલ્લામાં ઘર તપાસની કામગીરીનો પ્રારંભ કરાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1