Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शंकरसिंह वाघेला एक सप्ताह के वेकेशन पर रवाना

गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की विपक्ष नेता शंकरसिंह वाघेला की मांग का हाईकमान्ड ने अस्वीकार किया होने से बापू ने स्ट्रेटेजी बदल कर बुधवार से इस सप्ताह के लिए वेकेशन पर जाने का निर्णय लिया है । वाघेला ने एक सप्ताह के वेकेशन के लिए एक्सएमपी काउन्सिल के प्रवास कार्यक्रम की बात की है । लेकिन एक सप्ताह के बाद एक नई स्ट्रेटेजी के साथ आएंगे ऐसा माना जा रहा है । कांग्रेस में खडी हुई राजनैतिक स्थिति पर वाघेला से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि और अगले अंक में । दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश प्रमुख समेत के नेता मुख्यप्रधान पद के उम्मीदवार का निर्णय हाईकमान्ड करेगा ऐसा निवेदन देकर बापू की मांग का विरोध कर रहे है । कांग्रेस में पिछले एक सप्ताह से चल रहे मामले का अंत आगामी सप्ताह आ जाए ऐसी संभावना है ।
गुजरात में आगामी चुनाव जीतने कांग्रेस काफी महनत कर रही है । दूसरी तरफ विपक्ष के नेता को कांग्रेस के व्यूह और गति से तसल्ली नहीं है । बापू के समर्थक कह रहे है कि भाजपा के खिलाफ चुनाव जीतने के लिए आवश्यक स्ट्रेटेजी और रोड मेप नहीं बना है । सीटिंग विधायकों को रिपीट किया जाए या नहीं उसकी कोइ स्पष्टता नहीं है । ऐसे हालात में बापू ने अपनी मांग हाईमान्ड के सामने रखी है लेकिन योग्य प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर बापू कुछ अलग करने के मूड में आ गए हैं । विपक्ष नेता शंकरसिंह वाघेला ने सोमवार को मीडिया के सामने कहा था कि राजनीति में निवृत्ति जैसा कुछ नहीं होता है । दो दिन पहले बायड में कहा था कि अब लोगों की सेवा करने का समय आ गया है । ऐसे में बापू के समर्थकों से लेकर कांग्रेस को प्रदेश स्तर के कोई भी नेता बापू के आगामी कदम कुछ भी हो सकते है ऐसा कह रहे है ।

Related posts

अंबाजी के पैदलयात्री-भक्तों की परेशानी के मुद्दे पर हाईकोर्ट में पीआईएल

aapnugujarat

Chief Minister announces new Tourism Policy 2021-25

editor

જેતપુર જિલ્લા-તાલુકા અને નગરપાલિકા કેસરિયા રંગે રંગાયું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1