Aapnu Gujarat
Uncategorized

एनएस-८इ के पोरबंदर-द्वारका सेक्शन को फोर लेन की मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मुद्दों पर मंत्रिमंडलिय समिति द्वारा गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग-८ई के पोरबंदर-द्वारका सेक्शन को फोर लेन के तौर पर विकसित करने मंजूरी दी गई है । जमीन संपादन, पुनःस्थापन और पुनर्वसन तथा निर्माण पूर्वे के अन्य कार्यों के लिए अंदाजित १९५८.८८ करोड़ का खर्च किया जाएगा । रास्ते की कुल लंबाई अंदाजित ११८ किमी होगी । यह कार्य हाईब्रीड एन्युईटी मोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्रोजेक्ट एनएचडीपी के चौथे चरण के तहत किया जाएगा । इस प्रोजेक्ट से गुजरात की सुविधाओं में झडपी बदलाव करने में सहाय मिलेगी । इसके साथ ही पोरबंदर-द्वारका सेक्शन के बीच आवाजाही के लिए ट्रैफिक खास तौर पर भारी ट्रैफिक के लिए प्रवासन का समय और खर्च कम होगा । इस पट्टे का विकास राज्य के इस विस्तार में रहते लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति बदलने में आवश्यक रहेगी ।

Related posts

સુરેન્દ્રનગરના લીંબડી ખાતે બ્લડ ડોનેશન કેમ્પનુ આયોજન

editor

प. बंगाल में लागू नहीं होने देंगे एनआरसी : CM ममता बनर्जी

aapnugujarat

કોડીનારમાં ૬ ઇંચ વરસાદ ખાબક્યો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1