Aapnu Gujarat
ગુજરાત

२२ को पीएम नर्मदा पम्पिंग स्टेशन का लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भचाऊ में नर्मदा के पम्पिंग स्टेशन का लोकार्पण करने तथा कंडला में विभिन्न विकास कार्य के लिए आगामी सप्ताह में दो दिवसीय गुजरात प्रवास पर आने वाले हैं । २३ मई के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं । लेकिन प्रदेश भाजपा द्वारा कच्छ के लोकप्रतिनिधियों को दी गई सूचना अनुसार अब प्रधानमंत्री २३ मई की जगह २२ मई को दोपहर ३.०० बजे भचाऊ के नर्मदा के पम्पिंग स्टेशन का लोकार्पण करेंगे । अप्रैल २०११ रापर तहसील में नर्मदा पहुंच ने के बाद अब दूसरे चरण में भचाऊ तक सिंचाई का पानी पहुंचेगा । कच्छ के अंतरियाल इलाकों तक कैनाल द्वारा पानी पहुंचाने भचाऊ के लोधीरा में हेन्डवर्कर्स पम्पिंग स्टेशऩ तैयार हुआ है जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा २३ मई के दिन होने वाला था । जो अब कार्यक्रम बदल कर २२ को किया जाएगा । जिसके बाद २३ मई के दिन प्रधानमंत्री गांधीनगर में आफ्रीकन डेवलपमेन्ट बैंक की वार्षिक सामान्य सभा के उद्धाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे । जिसके बाद गांधीनगर में रात को रुक कर गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा के अग्रणियों से रिपोर्ट मांगे ऐसी संभावना है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम ने देढ लाख लोग उपस्थित रहे ऐसा टार्गेट रखा गया है । जिसके लिए कच्छ जिले की भाजपा से लेकर प्रदेश भाजपा काम पर लग गया है । कार्यक्रम में लोगों को लाने ले जाने के लिए एसटी समेत १००० बस की व्यवस्था करने तंत्र द्वारा कार्यकारी प्रादेशिक वाहन व्यवहार अधिकारी को सूचना दी गई है । कच्छ से बाहर रहते लोगों के लिए खास नर्मदा एक्सप्रेस नाम की ट्रेन आए ऐसी तैयारी भी चल रही है । भचाऊ कार्यक्रम को भी सूरत के रोड शो की तरह अदभूत बनाने कार्यकर्ता समेत तंत्र तैयारियों में लग गया है ।

Related posts

ગુજરાત : વર્તમાન ધારાસભ્યો પૈકી અનેકની ટિકિટ કપાય તેવી શક્યતા

aapnugujarat

समर्थन मुल्य की किमत से मुंगफली खरीदना सरकार का एक ढोंग : धानाणी

aapnugujarat

“ગ્લોબલ હેન્ડવોશિંગ ડે – 2021” અંતર્ગત શહેરા સ્કૂલોમાં અનોખી ઉજવણી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1