Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एक साथ १८००० युवाओं को रोजगार देकर इतिहास बनेगा : प्रदिपसिंह जाडेजा

गुजरात का पुलिस विभाग विभिन्न भर्ती प्रक्रिया पुरी कर एक साथ १८००० से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देकर इतिहास बनायेगा । गृह राज्यमंत्री प्रदिपसिंह जाडेजा ने पुलिस विभाग द्वारा की गई यह मेरोथोन भर्ती के मुद्दे पर कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पारदर्शिता, संवेदनशीलता, निर्णायकता और प्रगतिशीलता के तहत विकास की इमारत बनायेगा । रोजगार के क्षेत्र में गुजरात लगातार एक दशक से देश में पहले नंबर पर रहा है । राज्य सरकार ने इस साल सरकार विभिन्न विभागों में ६७००० जगहों पर भर्ती का प्रगतिशील निर्णय लिया और इसके हिस्सेरूप सिर्फ गृह विभाग ने एक साथ १८२१७ उम्मीदवारों को विभिन्न जगहों पर नियुक्त कर बडी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र देकर इतिहास बनायेगी । १८ हजार से अधिक युवाओं की पसंदगी बाद यह मेगा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आगामी १८ मई के दिन रिवरफ्रन्ट पर ३ बजे आयोजित होगा जिसमें राज्य के सभी जिलों में से भर्ती के बाद पसंद हुए उम्मीदवार उपस्थित रहेंगे । वहां उन्हें नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे । उल्लेखनीय है कि भर्ती प्रक्रिया झडपी और पारदर्शी बने इसके लिए सरकार ने लोकरक्षक भर्ती बोर्ड, पीएसआई भर्ती बोर्ड ऐसे विभिन्न भर्ती बोर्ड की रचना की । लोकरक्षक, जेल सिपाही, एसआरपी कोन्स्टेबल वगैरह की रिक्त जगहों पर भर्ती के लिए लिखित और शारीरिक परीक्षा आयोजित की थी । जिसमें १७५३२ उम्मीदवार पसंद हुए हैं । इन्टेलीजन्स ऑफिसर, आसी. इन्टेलीजन्स ऑफिसर की जगहों पर ६८५ उम्मीदवार पसंद हुए हैं । कुल मिलाकर १८२१७ उम्मीदवार को इस कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे ।

Related posts

PM मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आएंगे

editor

શાંત થયેલ મેઘસવારી હજુ આગામી ચાર-પાંચ દિવસ શાંત જ રહેશે

aapnugujarat

गोता की एक बिल्डिंग में लगी आग, एक युवक की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1