Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बिहार भाजपा कार्यालय पर आरजेडी के कार्यकर्ताओं का हमला

राजधानी के वीरचंद पटेल पथ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया है । जानकारी के मुताबिक लाठी डंडे से लैस करीब २५० राजद कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई की और पथराव भी किया । इस हमले में भाजपा के ६ कार्यकर्ता घायल हो बताए जा रहे हैं । पथराव में कई गाडियों को भी नुकसान पहुंचा है, कई राहगीर भी घायल बताए जा रहे है और गाडियों के शीशे टूट गए हैं । काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत कराया है । लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है । दोनों पक्ष के लोग अभी भी आक्रोशित है । बताया जा रहा है कि मंगलवार को आयकर विभाग द्वारा हुई छापेमारी की कार्रवाई के बाद राजद कार्यकर्ता काफी गुस्से में हैं और इसी गुस्सेसे में आकर आज उन्होंने भाजपा कार्यालय पर हमला बोल दिया । मिली जानकारी के मुताबिक राजद कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे और नारेबाजी कर रहे थे । इसी बीच पत्थरबाजी शुरु हुई उसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच मामले ने हिंसक झडप का रूप ले लिया । दोनों और से हुई पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है । पुलिस की माने तो अभी स्थिति नियंत्रण में हैं, लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है । पटना एसपी चंदन कुशवाहा ने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और इस पर कडी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि मामले में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है । हिंसक झडप के बाद भाजपा नेताओं ने पैदल मार्च किया, कुछ देर के लिए वीरचंद पटेल पथ को पुरी तरह बंद कर दिया गया लेकिन भाजपा कार्यालय के सचिव के हस्तक्षेप के बाद उसे फिर खोल दिया गया । कार्यालय के पास भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड लगी हैं । कार्यालय के सामने खडी कई गाडियों को राजद कार्यकर्ताओं पर तोड़ने का आरोप लगा है । स्थानिक लोगों ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने आम लोगों को भी नहीं छोडा है । भाजपा कार्यकर्ता सडक के बीच में बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं । भाजपा नेताओं का कहना है कि दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं । भाजपा नेता अरविंद कुमार ने बताया कि वे लोग कार्यालय के अंदर बैठकर काम कर रहे थे उसी वक्त राजद के गुंडो ने आकर हमला बोल दिया । मौके पर कई थानों की पुलिस काफी देर तक मौजूद रही । दरअसल कल आयकर विभाग की छापेमारी मामले को लेकर राजद कार्यकर्ता आक्रोशित है तो वहीं आज भाजपा ने आज लालू यादव के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दे रही है । भाजपा कार्यालय में मौजूद नेताओं का कहना है कि राजदत कार्यकर्ताओं की पुलिस भी मदद कर रही है ।

Related posts

Ex-Prez Pranab Mukherjee, Bhupen Hazarika and Nanaji Deshmukh honoured with Bharat Ratna award

aapnugujarat

ટેરર ફંડિંગ કેસમાં જહુર અહેમદ વટાલી પાસેથી માહિતીનો ખજાનો મળ્યો

aapnugujarat

PM किसान सम्मान निधि : लाभार्थियों को नहीं मिल रही रकम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1