Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

टैंकर घोटाला : केजरीवाल के निजी सचिव से की पूछताछ

४०० करोड रुपये के कथित टैंकर घोटाला मामले में एन्टी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव वैभव कुमार से पूछताछ की है । एसीबी ने पिछले सप्ताह ही वैभव को समन भेजा था । एसीबी ने इस सिलसिले में पिछले सप्ताह ही दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को भी बयान रिकार्ड किया था जिन्होंने केजरीवाल सरकार पर घोटाले की जांच में देरी करने का आरोप लगाया था । एसीबी कपिल से गुरुवार को इस सिलसिले में फिर पूछताछ करेगी । एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, वैभव पूछताछ के लिए दिन में ११.३० बजे एसीबी कार्यालय आए । फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है । कपिल ने केजरीवाल पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने टैंकर घोटाले की जांच को प्रभावित किया हैं । यह घोटाला पूर्ववर्ती शीला दीक्षित सरकार से जुडा हुआ है । कपिल ने यह भी आरोप लगाया था कि टैंकर घोटाला मामले की जांच में देरी की जा रही थी और केजरीवाल के २ लोगों द्वारा इसे प्रभावित किया जा रहा था । उल्लेखनीय है कि इस मामले में एसीबी ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित से पिछले साल अगस्त में पूछताछ की थी । कपिल जो तब तक भाजपा पर शीला दीक्षित को बचाने का आरोप लगा रहे थे, अब वह आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर शीला को बचाने का आरोप लगा रहे हैं । दिल्ली सरकार ने डीजेबी द्वारा स्टेनलेस स्टील के टैंकर उपलब्ध कराए जाने में कथित अनियमितता की जांच के लिए जून २०१५ में कमिटी का गठन किया था । सरकार ने जून २०१६ में कमिटी की रिपोर्ट तत्कालीन एलजी नजीब जंग को सौंपी थी, जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी ।

Related posts

बिपिन रावत बने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ

aapnugujarat

PM Modi launches BJP’s membership drive from LS constituency in Varanasi

aapnugujarat

PM Modi interacts with beneficiaries of various Digital India efforts

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1