Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पश्चिम बंगाल के सात में से चार नगर निगम तृणमूल कांग्रेस के नाम हुए

पश्चिम बंगाल में हुए सात नगर निकाय चुनावों में तृणमुल कांग्रेस (टीएमसी) ने चार पर जीत हासिल की है । पिछले तीन दशकों में यहां पहाडी इलाके मिरिक में जीत दर्ज करनेवाली वह पहली गैरपहाडी (मुख्यधारा की) पार्टी है । टीएमसी ने राज्य के साउथ २४ परगना के पुजाली, नॉर्थ दिनाजपुर के रायगंज, मुर्शिदाबाद के डोमकल और दार्जिलिंग की मिरिक सीट पर विरोदियों का सफाया कर दिया । पुजाली के १६ वॉर्डों में से १२ पर टीएमसी ने जीत दर्ज की, जबकि भाजपा सिर्फ दो वॉर्डों पर जीती । डोमकल के २१ वॉर्डों में टीएमसी को २० पर सफलता मिली । शुरुआती रुझान मेें लेफ्ट गठबंधन को ३ वॉर्डो पर जीत मिली, लेकिन बाद में वॉर्ड नंबर २० के रफीकुल इस्लाम और वॉर्ड नंबर ९ के अशदुल इस्लाम ने टीएमसी जॉइन कर ली जिसकी वजह से लेफ्ट को एक ही सीट मिली । डोमकल नगर निगम में पहली बार कोई चुनाव हुआ था । चुनाव से पहले रैगनी नगर निगम पर कांग्रेस का नियंत्रण था, लेकिन आज के परिणाम के बाद वहां के २७ वॉर्डो में से २४ पर टीएमसी का कब्जा हो गया है । मिरिक के ९ वॉर्डों में से पार्टी ने ६ जीते । यहां उसने भाजपा गठबंधन की सहयोगी से २४ पर टीएमसी का कब्जा हो गया है । मिरिक के ९ वॉर्डो में से पार्टी ने ६ जीे । यहां उसने भाजपा गठबंधन की सहयोगी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) को मात दी ।
तीन पहाडी क्षेत्र, दार्जिलिंग, कलीमपोंग और कुर्सेयोंग पर जीजेएम ने जीत दर्ज की । दार्जिलिंग की ३२ सीट में से ३१ जीजेएम को गई, वहीं कुर्सेयोंग के २० वॉर्डों में से १७ उसके नाम हुए । कलीमपोंग का परिणाम सबसे आखिर में घोषित हुआ । यहां जीजेएम-भाजपा गठबंधन को जीत मिली । २३ वॉर्डों में ११ सीटें इस गठबंधन ने जीती, जबकि हरका बहादुर छेत्री के नेतृत्व वाली जन आंदोलन पार्टी (जेएपी) ने दो और टीएमसी ने भी दो सीटों पर जीत दर्ज की ।

Related posts

Delhi court frames notice against Kapil Mishra in criminal defamation case filed by minister Satyendar Jain

aapnugujarat

બંધારણની નકલમાં સોશિયલિસ્ટ-સેક્યુલર શબ્દ નથી : અધીર રંજન

aapnugujarat

दलित सांसदो, विधायकों जरिए सरकार पर दबाव की तैयारी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1