Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर ९३ रुपये की बढ़ोतरी

तेल कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में ९३ रुपए तक बढ़ोतरी कर दी है । वहीं सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर साढे चार रुपए तक महंगा हो गया है । घरेलू रसोई गैस के सब्सिडीयूक्त १४.२ किलोग्राम के एक सिलेंडर की नई कीमत अब ४९५.६९ रुपए होगी । जुलाई २०१६ में सरकार के हर महीने कीमत बढ़ाकर गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म करने के निर्णय के बाद यह सिलेंडर की कीमत में १९वीं बार इजाफा किया गया है । सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसुचना के अनुसार विमान ईंधन की कीमत में भी दो फीसदी की वृद्धि की गई है । अगस्त से अब तक इसकी कीमत में भी यह लगातार चौथी वृद्धि है । बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ९३ रुपये बढ़कर ७४२ रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है । इससे पहले आखिरी बार एक अक्टूबर को इसकी कीमत ५० रुपए बढ़ाकर ६४९ रुपए की गई थी । गौरतलब है कि पिछले साल सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की पेटोलियम कंपनियों से हर महिने कीमत वृद्धि करने के लिए कहा था ताकि अगले साल मार्च तक सब्सिडी को खत्म किया जा सके । इस नीति को लागू किए जाने के बादज से अब तक एलपीजी सिलेंडर के दाम में ७६.५१ रुपए की वृद्धि हई है जबकि जून २०१६ में कीमत २०१६ में इसकी कीमत ४१९.१८ रुपए प्रति सिलेंडर थी ।

Related posts

દાર્જીલિંગમાં સ્થિતિ વણસી : દેખાવો હજુ જારી

aapnugujarat

प. बंगाल में जेडीयू 75 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार

editor

ભૂકંપથી થર થર કાંપ્યું મિઝોરમ,કેન્દ્ર સરકારે મિઝોરમ સીએમને મદદ કરવાની ખાતરી આપી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1