Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात चुनाव : १७९ लाख से ज्यादा पोस्टर दुर

राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद स्वतंत्र और निष्पक्ष माहोल में चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है । इस संबंध में राज्य भर में से अब तक कानुन और व्यवस्था के तहत २४२६८ मंजुरी वाले हथियार जमा किए गए है । इसके अलावा लाइशन्स रद्द की गई है । राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.बी.स्वै ने आज पत्रकार परिषद द्वारा बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष माहोल में हो सके इसके लिए आयोजन किया गया है । मतदान के प्रति लोगो को जागृत करने के लिए कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है । केन्द्रीय चुनाव तंत्र के द्वारा राज्य के चुनाव को ध्यान में लेकर ३४ मास्टर ट्रेनर्स की टीम बनाई गई है । यह टीम के द्वारा लोगो को चुनाव के बारे में जानकारी दी जाएगी । ५०० से अधिक चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाल अधिकारी को तालिम दी गई है । राज्य में चुनाव सरल और तेजी से हो इसके लिए चुनाव आयोग ने विशेष ध्यान दिया है । मतदाताओं को सभी जानकारी दी जा रही है । २५ अक्टूबर के दिन गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखो की घोषणा की गई थी । चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा की १८२ सीटों पर चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी थी । गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे । पहले चरण का चुनाव ९ दिसंबर (८९ विधानसभा सीटों के लिए), जबकि दुसरे चरण का चुनाव १४ दिसंबर (९३ विधानसभा सीटों के लिए) को होगा । गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों जगह वोटों की गिनती १८ दिसंबर को होगी । गुजरात चुनावों में इस बार ५०,१२८ पोलिंग बुथ बनाए गए है । गोवा के बाद हिमाचल और गुजरात ऐसे राज्य होंगे जहां चुनावों में शतप्रतिशत वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा । राज्य में अब तक अलग अलग इलाको में से बड़ी संख्या में बेनर हटाए गए है ।
(शेष पीछे)

Related posts

ચેઇન સ્નેચિંગના ગુનામાં પાંચથી દસ વર્ષની સજા થશે

aapnugujarat

PM Modi likely to visit Gujarat on his B’day Sept 17

editor

રાહુલ ગાંધી ૫થી૭ ડિસેમ્બરે પણ ઝંઝાવતી પ્રચારમાં રહેશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1