Aapnu Gujarat
ગુજરાત

प्लेन हाईजैक करने की धमकीभरे पत्र मामले में सल्ला को रिमांड पर लेने की मांग कोर्टने अस्वीकार की

मुंबइ से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज जिसके विमान को हाईजैक करने की धमकी भरे पत्र के मामले में गिरफ्तार करोड़पति आरोपी बीरजु सल्ला को विमान पर लेने की क्राइम ब्रांच की और की गई याचिका को नामंजुर कर दी गई है । किन्तु क्राइम ब्रांच को जेल में जाकर आरोपी की पुछताछ करने को मंजुरी दे दी है । जिसके चलते क्राइम ब्रांच के अधिकारी अब जेल मे जाकर बीरजु सल्ला की पुछताछ करेंगे । आज क्राइम ब्रांच ने मतबुत सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीरजू सल्ला को मेट्रोपोलीटन कोर्ट में उपस्थित किया और १४ दिन के रिमांड की मांग की किन्तु मेट्रोपोलीटन अदालत ने क्राइम ब्रांच की रिमांड के लिए की गई मांग को अस्विकार कर दिया । किन्तुं जेल में जाकर बीरजु की पुछताछ करने की मंजुरी दे दी । अरोपी बीरजु सल्ला दिल्ली स्थित महिला के प्रेम में इस हद तक पागल था कि वह इस महिला के लिए खुद की एयरलाइन्स प्रारंभ करनेवाला था । आरोपी ने पुछताछ में बताया की जेट एयरवेज की दिल्ली स्थित कार्यालय में कार्य करने वाली अपनी प्रेमिका की नौकरी छुडवाना चाहता था । प्रेमिका आरोपी के साथ रहे इस लिए आरोपी प्राइवेट रोयल एयरलाइन्स के नाम से खुद की एयरलाइन्स प्रारंभ करने वाला था । हालांकि इस संबंध में कोई तथ्य कोई सामने नहीं आ सका है । पुलिस अधिकारीओं ने कहा है कि आरोपी की दिल्ली में रहने वाली प्रेमिका नौकरी नहीं छोडना चाहती थी । इस कारण वह तनाव में था । पुछताछ में आरोपी ने बताया की मुंबई से दिल्ली की विमान यात्रा में उसने धमकी भरा पत्र वॉश रूम में फ्रेस टिश्यु पेपर बोक्स में रख दिया था ।

Related posts

કડીમાં મૂશળાધાર વરસાદ

editor

ખરાબ રસ્તાઓના મામલે અમદાવાદમાં કોંગ્રેસ દ્વારા પણ પોસ્ટર વોર શરૂ

aapnugujarat

સાબરકાંઠામાં નદી નાળામાં પાણી આવતા લોકોમાં ખુશીની લહેર જોવા મળી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1